भाड़े को लेकर हुए विवाद में कंडक्टर ने यात्री को चलती बस से फेंका, टायर के नीचे आकर मौत

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से सामने आई घटना ने मानवता को भी शर्मसार कर दिया है। क्योंकि यहां सिर्फ बस के किराए को लेकर हुए विवाद (Controversy over bus fare) में एक शख्स की जान चली गई है। घटना के दौरान जान गंवाने वाले शख्स की शिनाख्त सीतामढ़ी जिले के नानपुर के रहने वाले महाराज दास के रूप में हुई है। महाराज दास पटना (Patna) से मुजफ्फरपुर के रास्ते अपने घर सीतामढ़ी (Sitamarhi) जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां कंडक्टर ने भाड़े को लेकर हुए विवाद के दौरान यात्री महाराज दास को बस से बाहर फेंक दिया (Passenger thrown out of bus)। जिससे उनकी दर्दनाक मौत (Death) हो गई। घटना के दौरान यात्री चलती हुई उसी बस के टायर के नीचे आ गया था। घटना के बाद से बस पर तैनात सभी कर्मी फरार हैं। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने बस जब्त कर ली है। यह दर्दनाक हादसा कुढ़नी थाना इलाके के तुर्की ओपी अंतर्गत दरियापुर कफेन गांव के निकट नेशलन हाईवे -77 पर हुई।
जानकारी के अनुसार यात्री महाराज दास बनारस से पटना पहुंचे थे व यहां से वह मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी वापस जा रहे थे। पूरे घटनाक्रम की तुर्की ओपी थाना पुलिस जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक परिजनों की ओर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
बताया गया है कि महाराज दास 6 अन्य साथियों के साथ यूपी के बनारस से पटना लौटे थे। यहां से ये एक निजी कंपनी के बस में सवार होकर अपने घर सीतामढ़ी लौट रहे थे। इस बीच बस कंडक्टर ने कुढ़नी इलाके में उनसे भाड़ा मांगा। भाड़े को लेकर दोनों में बहस हो गई। कोरोना की वजह से बस स्टाप अधिक भाड़ा मांग रहा था। वहीं बस चल रही थी, साथ ही दोनों में भाड़े को लेकर विवाद हो रहा था। यात्री महाराज दास बस के दरवाजे के निकट खड़े थे। सीट नहीं मिलने पर वह कम भाड़ा लेने की बात कह रहे थे। इस दौरान अचानक बस कर्मी ने महाराज दास को धक्का दे दिया। जिससे वो बस से बाहर गिर गए। समय इतना खराब था कि वह उसी बस के पहिए के नीचे आ गए, जिसमें वह कुछ क्षण पहले सवार थे। इस अन्य यात्रियों ने शोर मचाया। इस पर चालक ने बस रोक दी। वहीं हादसे के तुरंत बाद बस पर तैनात सभी कर्मी फरार हो गए।
शुरू में तो लग रहा था कि यात्री स्वयं गिर गया। पर जांच-पड़ताल से ज्ञात हुआ कि उनको बस से धक्का दिया गया। पुलिस ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियों का कहना है कि भाड़े को लेकर विवाद हुआ व उन्हें इसी दौरान बस से धक्का दे दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले सीतामढ़ी जिले स्थित एक गांव के निवासी हैं। इस वजह से पुलिस से उनकी बात नहीं हो पाई है। परिजनों से शिकायत मिलने पर मामले के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बस जब्त कर ली है व पूरे केस की तफ्तीश में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS