अधिकारी महिला प्रोफेसरों से आधी रात को करता है बात, सभापति ने मुकेश सहनी से मांगी पूरी रिपोर्ट

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में गुरुवार को पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Bihar Animal Science University Patna) से जुड़े मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए। जब सदन ध्यानाकर्षण चल रहा था। उस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एमएलसी सुनील कुमार सिंह (MLC Sunil Kumar Singh), रामबली सिंह, रामचंद्र पूर्वे और मो फारूक ने इस मामले को उठाया। जिसमें इन राजद सदस्यों ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor of Bihar Animal Sciences University) के खिलाफ अनियमितताओं का आरोप लगाकर जांच कराए जाने की मांग उठाई गई। राजद नेताओं के आरोप यहीं नहीं रुके पार्टी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की ओर से कॉलेज के एक अधिकारी के खिलाफ देर रात 12 स 1 बजे के बीच महिला प्रोफेसरों से बात (Talk to female professors) तक करने का आरोप जड़ दिया गया। सुनील कुमार सिंह ने इस मामले से जुड़े साक्ष्य भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने सुनील कुमार सिंह से यह भी पूछा कि वो अधिकारी कौन है। जो देर रात में कॉलेज की महिला प्रोफेसरों से बात करता है? इस पर एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने तपाक से जवाब दिया कि वो हैं डॉ बीएस बेनीवाल।
सभापति ने मंत्री मुकेश सहनी से मामले की गंभीरता से जांच कराने को कहा
सभापति ने देर में महिला प्रोफेसरों से बातचीत किए जाने के मामले को पूरी तरह से गंभीर करार दिया है। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी (Minister of Fisheries Department Mukesh Sahni) को इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराए जाने के लिए कहा है। सभापति ने मुकेश सहनी से यह भी कहा कि यदि अधिकारी दोषी पाए जाए तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाए। सभापति ने कुलपति के खिलाफ जड़े गए आरोपों की भी जांच कराकर मंत्री मुकेश सहनी को 23 मार्च तक सदन में इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
एक हफ्ते में जांच पूर्ण करके फाइल राज्यपाल के पास पहुंचा दी जाएगी
इस पूरे मामले पर मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी विधान परिसर में अपनी ओर से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वेटनरी कॉलेज के कुलपति के खिलाफ अनियमितता के मामले की जांच चल रही है। कुलपति के खिलाफ यह आरोप पशुपालन विभाग की ओर से लगाए गए थे। इस मामले की जांच से जुड़ी फाइल एक हफ्ते में राज्यपाल के पास भी पहुंचा दी जाएगी। इस पर राज्यपाल का जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने कॉलेज के एक अधिकारी द्वारा महिला प्रोफेसरों से देर रात में बात करने के मामले की भी सही से जांच कराकर और मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS