कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस के बाद आया व्हाइट फंगस, डॉक्टरों की बढ़ी परेशानियां

कोरोना वायरस (Corona virus) ने बिहार (Bihar) ही नहीं, बल्कि देश और पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। अभी तक तो डॉक्टरों (Doctors) के कोरोना संक्रमण (Corona infection) से निपटने में पसीने छूट रहे हैं। वहीं अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona positive patients) में अन्य बीमारियों के भी घातक लक्षण दिखने लगे हैं। इन बीमारी के लक्षणों ने मरीजों की समस्याएं तो बढ़ाई ही हैं, लेकिन इससे डॉक्टर भी पूरी तरह से परेशान नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण (Black fungus symptoms) मिलने की बात सामने आई थी। वहीं अब ये भी जानकारी मिल रही है कि अब कोरोना संक्रमित मरीजों में व्हाइट फंगस (White fungus) की दिक्कत भी उत्पन्न हो गई है। बताया जा रहा है कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Patna Medical College Hospital) में भर्ती कोरोना संक्रमित 4 मरीजों में व्हाइट फंगस के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई है।
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों में व्हाइट फंगस मिलने की पुष्टि की गई है। डॉक्टर एसएन सिंह के अनुसार व्हाइट फंगस मरीजों की त्वचा या स्किन को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने बताया कि व्हाइट फंगस के लक्षणों की देरी से पहचान होने पर मरीज की जान को भी खतरा रहता है। डॉ. एसएन सिंह की ओर से कोरोना एवं पोस्ट कोविड मरीजों से व्हाइट फंगस की बीमारी को गंभीरता से लेने की अपील की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मरीज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Delhi Corona Virus) की रफ्तार तो धीमी होती हुई दिख रही है। दिल्ली में गत 24 घंटे में 3846 कोरोना संक्रमित नए मामले पाए जाने के साथ इतने ही समय में 235 मरीजों की मौत हुई है। जो बीते दिनों से कम है। यानि कि दिल्ली में 5 अप्रैल के बाद से पहली बार कोरोना संक्रमण नए केस सबसे कम सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 प्रतिशत पर आ गया है। दूसरी ओर कोरोना मरीजों में पाए ला रहे ब्लैक फंगस के लक्षणों ने दिल्ली सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ब्लैक फंगस के वर्तमान में दिल्ली में 185 केस बता जा रहे हैं। इससे सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ केंद्र सरकार भी चिंतित है। आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज दिल्ली के 7 अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। पर उपचार की सुविधा नहीं होने वजह से ऐसे मरीजों को वहां से इलाज के लिए दिल्ली एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के लिए रेफर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में दिल्ली एम्स में 61 और सर गंगाराम अस्पताल में ब्लैक फंगस से ग्रस्त 69 मरीजों का इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS