एक्स वाइफ की लंबे वक्त से लूट रहा था इज्जत, गर्भपात की दवाई खिलाने समेत किए कई और गंदे काम

बिहार (Bihar) में महिलाओं के साथ रेप (Rape with women) समेम अन्य आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। अब ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर (Danapur) से सामने आया है। यहां पूर्व पति (Ex husband) एक बार फिर से शादी करने का झांसा देकर एक्स वाइफ का यौन शोषण (Sexual exploitation of Exwife) कर रहा था। इस बीच आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें (Dirty photo) भी बना ली थीं। जिनके बल पर पूर्व पति महिला का लगातार शोषण कर रहा था। वहीं महिला की शिकायत पर अब फुलवारी शरीफ की मुनीर कॉलोनी से मोहम्मद रेहानुद्दीन नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ पुलिस ने पीड़िता की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद यह गिरफ्तारी कार्रवाई की है। पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में दी अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि 2017 में मोहम्मद रेहानुद्दीन के साथ ठीक-ठाक तरीके से मेरी शादी हुई थी। लेकिन 10 दिनों के बाद ही हमारी दोबारा से शादी टूट गई। इसके बाद भी पूर्व पति रेहानुद्दीन ने मेरे साथ संपर्क बनाए रखे। साथ ही एक बार फिर से शादी करने का झांसा देकर लगातार मुझे बहला-फुसलाकर यौन शोषण करता रहा।
इस बीच रेहानुद्दीन ने मेरी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इसके बाद रेहानुद्दीन लगातार उसी वीडियो को दिखाकर मुझे ब्लैकमेल करता रहा व यौन शोषण करता रहा। इस दौरान रेहानुद्दीन मेरा गर्भपात (Miscarriage) कराने के लिए उसने दवाई भी खिलाई।
एक्स वाइफ ने कहा कि मुझे एक वर्ष तक वह धोखे में रखकर होटल में बुला कर यौन शोषण (EXwife sexual abuse) करता रहा। इस दौरान रेहानुद्दीन ने अश्लील तस्वीरें भी बना लिया। इन्हीं अश्लील तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से वो लगातार मुझे ब्लैकमेल कर मेरा यौन शोषण भी करता रहा।
एक्स वाइफ ने यह भी आरोप लगाया कि जब मैंने रेहानुद्दीन से पीछा छुड़ाना चाहा तो उसने मुझको बदनाम करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने कहा कि रेहानुद्दीन ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बनाई थी। उस वीडियो की मुझको लगातार धमकी दे रहा था। वहीं रेहानुद्दीन ने मेरी जगह किसी और से शादी कर ली। इसके बाद मैंने निर्णय लिया कि रेहानुद्दीन से हमें भी छुटकारा मिल जाना चाहिए। लेकिन ये नहीं हो सका, रेहानुद्दीन मुझे हमेशा भयभीत करता रहता था। इस बीच मेरी भी किसी अन्य शख्स से शादी हो गई। इसके बाद भी रेहानुद्दीन मेरा ब्लैकमेल करता रहा। साथ ही मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी बार-बार देता रहता था।
मामला यहीं पर नहीं रुका जब ये सभी बातें रेहानुद्दीन की पत्नी को पता चली तो उसकी पत्नी ने मेरे पति को अपने पास बुलाया और रेहानुद्दीन और मेरी वही सारी वीडियो और फोटो दिखाकर मेरे पति को भी भड़काया। उसकी पत्नी मोहम्मद रेहानुद्दीन से मुझे मिले उपहार को भी घर आकर वापस ले गई।
वहीं अब एक्स वाइफ ने पुलिस में शिकायत देकर पूर्व पति रेहानुद्दीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व पति मोहम्मद रेहानुद्दीन को अपनी हिरासत में ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS