मंत्री संतोष सुमन के बंगले में लगी आग, बाल-बाल बचा जीतन राम मांझी का परिवार

बिहार (bihar) की राजधानी पटना (Patna) से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पटना में बुधवार की सुबह बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे एवं बिहार सरकार (Bihar government) में एससी/एसटी (SC/ST) कल्याण मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) के घर में भीषण आग (Fire) लग गई। बताया जा रहा है कि संतोष सुमन के बंगले में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। आग लगते ही मंत्री संतोष सुमन के आवास में अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मंत्री संतोष सुमन के आवास पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं। आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह हुए इस हादसे के दौरान मंत्री संतोष सुमन के बंगले में से सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग इतनी भयंकर थी की जल्द ही सारे घर में फैलने लगी। घटना के वक्त मंत्री संतोष सुमन भी अपने आवास में ही उपस्थित थे जो आग लगने के बाद बदहवास होकर बंगले से बाहर निकले।
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन मांझी का सरकारी आवास पटना में सचिवालय थाना क्षेत्र के 25 एम स्टैंड रोड स्थित है। यहां पर बुधवार की सुबह को बंगले के नीचले फ्लोर पर बने एक कमरे से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। इसी कमरे में से संतोष सुमन अपना ऑफिस संचालित करते थे। जो इस आग के कारण पूरी तरह के जलकर बर्बाद हो गया है। इस आग में विभाग से जुड़े कई कागजात की भी जलने की बात कही जा रही है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट भी बताई जा रहा है। आपको बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व उनके बेटे संतोष सुमन अलग अलग रहते हैं इसके अलावा हम प्रमुख जीतन राम मांझी का आवास भी पास में ही स्थित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS