Corona News: महावीर मंदिर ने शुरू किया कोविड अस्पताल, सस्ती दरों पर मिलेगा कोरोना मरीजों को इलाज

Corona News: महावीर मंदिर ने शुरू किया कोविड अस्पताल, सस्ती दरों पर मिलेगा कोरोना मरीजों को इलाज
X
Corona News: बिहार में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने जहां लॉकडाउन लगाया है। साथ ही अन्य इंतजाम कर रही है। कोरोना वायरस के खिलाफ अब उस जंग में पटना का महावीर मंदिर भी शामिल हो गया है। जानकारी के अनुसार पटना का महावीर मंदिर ने भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल शुरू कर दिया है।

Corona News: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की चेन को तोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की ओर से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है। साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना पर काबू पाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब पटना का महावीर मंदिर (Mahavir Temple of Patna) भी शामिल हो गया है। कोरोना से जंग लड़ने के लिए पटना महावीर मंदिर न्यास समिति ने 40 बेड के कोविड अस्पताल (40 Bed Covid Hospital) की शुरुआत कर दी है। मंदिर न्यास समिति की ओर से शुरू किए गए अस्पताल में सरकारी दर पर कोरोना मरीजों (Corona Patient) का इलाज हो सकेगा।

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के साथ-साथ अमेरिका में कोविड अस्पताल चला रहे बिहारी मूल के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे। किशोर कुणाल ने बताया कि इस हॉस्पिटल के लिए पटना महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से 10 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है।

किशोर कुणाल ने संस्थान के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज समर्पण भाव से करने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार महावीर मंदिर न्यास समिति ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारियों का महावीर मंदिर में सम्मान किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर महावीर मंदिर प्रांगण से कोरोना मरीजों के लिए फ्री ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था शुरुआत की। बताया गया है कि ऑनलाइन बुकिंग कराके जरूरतमंद लोग इस जगह से फ्री ऑक्सीजन रोजाना प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में महावीर आरोग्य संस्थान निदेशक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. एससी मिश्रा ने बताया कि इस अस्पताल में सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर ही कोरोना मरीजों का इलाज होगा। डॉ. एससी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने या अन्य जानकारियों के लिए टेलीफोन नंबर 0612- 2384221 जारी कर दिया गया है। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पवित्र डे को इस अस्पताल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए नोडल पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 7549884701 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Tags

Next Story