Bihar: मेयर प्रत्याशी के घर आया अजीबोगरीब पार्सल, खोला तो उसमें फेफड़े ..., पढ़े पूरी कहानी

बिहार में निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद पूरे बिहार (Bihar) में सुर्खियों में बनी हुई है। पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Corporation Elections) में मेयर प्रत्याशी के साथ यह अजीब घटना हुई। रविवार की रात मेयर प्रत्याशी रत्ना पुरकायस्थ (Mayor Candidate Ratna Purkayastha) को एक पार्सल मिला जिसमें मीट का टुकड़ा, सिंदूर और भस्म थी।
इस घटना से प्रत्याशी और उनके परिजन दहशत में आ गए हैं। रत्ना पुरकायस्थ (Ratna Purkayastha) शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाईचक स्थित वीणा श्री अपार्टमेंट में रहती हैं। बताया जाता है कि रत्ना पुरकायस्थ रविवार की रात नवरात्रि के मौके पर जनसंपर्क के लिए बाहर गयी थी। इस बीच उनके नाम से उनके फ्लैट पर एक पार्सल आया, जिसे गार्ड ने रख लिया।
आधी रात को जब रत्ना घर पर लौटीं तब गार्ड ने उन्हें पार्सल दे दिया। जब उन्होंने घर जाकर पार्सल खोला तो पैकेट में एक कागज था जिसमें मीट के टुकड़े (Meat Pieces) जो कलेजा और फेफड़े का था। साथ ही उसमें सिंदूर लगा हुआ था और भस्म जैसी चीजें थीं। पार्सल में ऐसी चीजें देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद उन्होंने शास्त्री नगर थाने को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब मेयर प्रत्याशी के परिजनों ने डायल 100 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी।
सूचना पाकर पुलिस (Bihar Police) उनके घर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके बाद रात करीब दो बजे प्रत्याशी रत्ना पार्सल लेकर शास्त्री नगर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि जब यह पार्सल पहुंचा तो वह घर पर नहीं थी। अजीब पार्सल मिलने से त्यागी रत्ना का पूरा परिवार दहशत में है। प्रत्याशी रत्ना ने पुलिस को अपनी जान का खतरा भी बताया है।
रत्ना ने कहा है कि उनका पूरा पता कूरियर पर लिखा हुआ था। जिसने भी यह पार्सल भेजा उसे उनके ठिकाने और उनकी दिनचर्या की पूरी जानकारी होगी, रत्ना ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने साथ ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की मांग की है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और पार्सल भेजने वाले की तलाश कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS