पटना के करोड़पति कारोबारी का शव रेस्ट हाउस में मिला, पुलिस ने मामले में शुरू की तफ्तीश

पटना के करोड़पति कारोबारी का शव रेस्ट हाउस में मिला, पुलिस ने मामले में शुरू की तफ्तीश
X
बिहार में पटना के करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा ने आत्महत्या कर ली है। वो बीते काफी दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। वहीं परिजनों की ओर से पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में रविवार को यहीं के रहने वाले करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा (Millionaire businessman Ranjit Singh Khanuja) की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पत्रकार नगर थाना इलाके स्थित बहादुरपुर गुमटी के पास साईं कारनेशन अपार्टमेंट में कारोबारी का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। परिवार के लोगों के अनुसार रंजीत सिंह खनूजा बीते काफी दिनों से मानसिक तनाव में थे। रंजीत सिंह खनूजा का उपचार भी चल रहा था।

खबर लिखे जाने तक परिवार के लोगों ने मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत पत्रकार थाने को नहीं दी है। परिजनों ने कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा की मौत के पीछे किसी के खिलाफ भी कोई आरोप नहीं लगाया है। प्रथम दृष्टया पटना पुलिस (Patna Police) इस केस को आत्महत्या (Suicide) मान कर जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस के मुताबिक कारोबारी की आत्महत्या की वजह को बीमारी व घरेलू कलह के चलते मानसिक तनाव को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस को घटनास्थल पर कारोबारी के गले में धोती का फंदा लगा हुआ मिला है। पुलिस जानकारी के अनुसार कारोबारी पंखे के हुक से लटके हुए थे।

जानकारी के अनुसार करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा जाने-पहचाने कारोबारी हरबंस सिंह खनूजा के पुत्र थे। रंजीत सिंह खनूजा गोविंद मित्र रोड पर खनूजा हाउस में अपने परिजनों के साथ निवास करते थे। बहादुरपुर स्थित अपार्टमेंट में रंजीत सिंह खनूजा का ऑफिस व रेस्ट हाउस था। इसी जगह से रंजीत सिंह खनूजा अपना सारा कारोबार देखते थे। जिसकी वजह से इस जगह पर रंजीत सिंह खनूजा का रोजाना आना-जाना होता था। रंजीत सिंह खनूजा रविवार को भी रोजाना की तरह रविवार की सुबह 10 बजे अपने घर खनूजा हाउस रोड से कार्य के सिलसिले में निकले थे। यहां तमाम कार्य निपटाने के बाद रविवार की शाम में वह बहादुरपुर स्थित अपार्टमेंट गए।

पुलिस के मुताबिक जब कारोबारी घर से बाहर होते थे तो पत्नी डिंपल उनका हालचाल लेती रहती थीं। पत्नी डिंपल ने रविवार शाम को कई बार फोन किए लेकिन कारोबारी की ओर कोई उत्तर नहीं मिला। इसपर पत्नी डिंपल ने ड्राइवर को फोन किया। फिर ड्राइवर अपार्टमेंट के कमरे में पहुंचा तो दरवाजा बंद था। कई आवाज दी गईं, लेकिल कमरे का गेट नहीं खुला। इस पर ड्राइवर ने कमरे का द्वार तोड़ दिया। कमरे में कारोबारी का शव फंदे से झूला हुआ था। रंजीत सिंह खनूजा को पटना के करोड़पति कारोबारियों में गिना जाता था। पटना के न्यू पंजाब टेंट हाउस, गया-पटना रोड स्थित मैरेज गार्डन, घर आंगन रेस्टोरेंट कुर्जी मोड़, गोविंद मित्रा रोड में गर्ल्स हॉस्टल जैसे प्रतिष्ठानों के रंजीत सिंह खनूजा मालिक थे।

Tags

Next Story