लालू यादव करीब तीन वर्ष बाद कल आएंगे बिहार, साथ रहेंगी पत्नी राबड़ी

राजद (RJD) प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) लंबे वक्त के बाद रविवार को बिहार (Bihar) आ रहे हैं। साथ में उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और उनकी बेटी मीसा भारती भी बिहार की राजधानी पटना (Patna) आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के जानकारी लालू प्रसाद यादव के पटना आने को लेकर उनके परिवार ने एम्स डॉक्टर राकेश से भी बातचीत की। जिसमें डॉक्टर राकेश ने लालू परिवार को तमाम तरह की सलाह दीं। डॉक्टर से परामर्श व सहमति मिल जाने के बाद ही लालू प्रसाद यादव का बिहार आना निर्धारित हुआ है। कहा जा रहा है कि उनके पटना पहुंचने के बाद भी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगी। इसलिए वे दोनों मां और बेटी भी लालू यादव के साथ पटना आ रही हैं।
वहीं डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं से भी मना किया है। इसके अलावा डॉक्टरों ने लालू यादव के खाने और पानी पीने के संबंध में भी परिजनों को डाइट चार्ट सौंपा है। उनको दवा भी नीयत समय पर दिए जाने व वक्त वक्त पर उनका सुगर स्तर जांच करवाने के लिए भी कहा गया है।
आपको बता दें कि लालू यादव बिहार आने के लिए काफी बेताब हैं। इस बात का खुलासा स्वयं उनके छोटे बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों देश की राजधानी से दिल्ली से पटना लौटने पर पटना एयरपोर्ट पर किया था।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा था कि राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी बिहार आने के लिए बेताब हैं। लेकिन उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना उन लोगों का कार्य है। इसको लेकर हमारे द्वारा डॉक्टरों से सलाह ली गई है। जो सलाह डॉक्टर देंगे, उसके बाद आगे हम वहीं कदम उठाएंगे। आखिरकर अब वो दिन आ ही गया कि जब करीब तीन वर्ष बाद लालू प्रसाद यादव बिहार की राजधानी पटना लौटेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS