मॉडल हत्याकांड में भीम यादव भोजपुर से गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में आरोपी से हो रही गहन पूछताछ

बिहार (Bihar) में पटना (Patna) के चर्चित मॉडल मोना राय हत्याकांड (model mona rai murder case) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पटना पुलिस (Patna Police) को मॉडल मोना राय हत्याकांड में पुलिस को एक अहम सफल मिली है। पुलिस ने भोजपुर पुलिस (Bhojpur Police) की मदद से एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के अनुसार मॉडल मोना राय को गोली मारने के लिए इस आरोपी को पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पटना पुलिस ने भोजपुर पुलिस के सहयोग से भीम यादव नामक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस हिरासत में भीम यादव से पूछताछ चल रही है। सामने आया है कि आरोपी को भीम यादव को मोना राय का मर्डर करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। वैसे पुलिस की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है।
मामले पर राजीव नगर थाना अध्यक्ष का कहना है कि इस हत्याकांड मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अफसरों की मौजूदगी में प्रेस वार्ता करेंगे। मामले को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा से सवाल किया गया तो केवल उन्होंने यह कहा कि केस में तफ्तीश जारी है। हत्याकांड के संबंध जो सूचना सामने आएगी व पत्रकारों के सामने रख दी जाएगी।
आपको बता दें कि बीते 12 अक्टूबर को मोना राय को उनके घर के ही समक्ष गोली मार दी गई थी। इस हमले में मॉडल मोना राय गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। परिजनों ने मॉडल मोना राय को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। बाद में मॉडल मोना राय को यहां से आईजीआईएमएस में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। ऐसी बातें भी सामने आईं हैं कि धन की कमी के चलते घायल मॉडल को पटना आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया। पटना आईजीआईएमएस में ही उपचार के दौरान मोना राय ने दम तोड़ दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS