तेजस्वी यादव ने लगवाई कोरोना टीके की दूसरी डोज, बोले- प्रदेशवासी इस भ्रांति से बिल्कुल बना लें दूरी

बिहार (Bihar) समेत देशभर में कोरोना टीकाकरण के अभियान (Corona vaccination campaign) की शुरुआत हुई। देखते ही देखते एक-एक करके तमाम गणमान्य लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया। इसमें लालू यादव के परिवार (Lalu Yadav's family) का भी नाम भी जुड़ा हुआ है। याद रहे लालू यादव परिवार के लगभग तमाम सदस्य काफी दिनों तक कोरोना टीके से दूरी बनाकर भी चले थे। इसको लेकर सत्ताधारी पार्टियां इनपर लगातार हमलावर थीं। इस सब के चलते जून माह में राजद नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने एक साथ पटना के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital in Patna) में स्पूतनिक-वी (sputnik-v) लगवा कर सभी को चौंका दिया था। इसके अतिरिक्त इसी सप्ताह दिल्ली संसद भवन में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।
पटना में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत की। जहां तेजस्वी यादव ने बताया कि पटना के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आज स्पूतनिक-वी की दूसरी डोज ले ली है। यह भी बताया कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी व उनके भाई तेज प्रताप यादव ने भी कोरोना वैक्सीन ले ली है।
आज मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवा ली। मैं देश और बिहार के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि आप वैक्सीन जरूर लगवाएं। गांवों में दुष्प्रचार चल रहा है कि वैक्सीन लगवाने से कुछ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। वैक्सीन आपके बचाव के लिए है: तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल #COVID19 https://t.co/LhAUfgKxVR pic.twitter.com/IH0pSdzvfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2021
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार समेत देशभर के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी लोग साथ आएं। साथ ही कोरोना का टीका जरूरी लें। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है। सभी लोग इस लड़ाई में अपना सहयोग दें। इस दौरान तेजस्वी यादव ने गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों का भी मामला उठाया। साथ ही कहा कि गांवों में कोरोना टीके खिलाफ में नकारात्मक प्रचार जारी है। जो बिल्कुल गलत है। कोरोना टीका आपकी सुरक्षा के लिए है। आप आराम से कोरोना वैक्सीन लगवा लें। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि वो सभी लोग आगे आएं। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सनी लेने के लिए जागरूक करके प्रेरित करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS