चीन से छात्र नागसेन अमन का शव पटना पहुंचा, यहां से गया लेकर जाने की हो रही तैयारी

चीन से छात्र नागसेन अमन का शव पटना पहुंचा, यहां से गया लेकर जाने की हो रही तैयारी
X
चीन से दिल्ली लाया गया नागसेन अमन का शव बिहार की राजधानी पटना पहुंच गया है। यहां से नागसेन अमन का शव थोड़ी देर में गया जिले पहुंचाया जाएगा। इसके लिए गया से शव वाहन को भेजा गया।

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिला निसासी छात्र नागसेन अमन का शव (Student Nagsen Aman's body) चीन (China) से पहले दिल्ली (Delhi) लाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से छात्र नागसेन अमन का शव बिहार की राजधानी पटना ({Patna) पहुंच गया है। जानकारी मिल रही है कि यहां से छात्र नागसेन अमन के शव को गया पहुंचाने की तैयारियां चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पटन से छात्र नागसेन अमन का शव शुक्रवार की शाम तक गया जिला में पहुंच जाएगा। आपको बता दें गया निवासी छात्र नागसेन अमन चीन में इंटरनेशल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने के लिए गया था।

वहीं गया डीएम अभिषेक सिंह ने कहा है कि राजधानी पटना से नागसेन अमन के शव को लेकर आने के लिए गया से शव वाहन भेजा दिया गया है। इस शव वाहन के साथ मजिस्ट्रेट व कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। पटना में नागसेन अमन के परिवार के लोक भी पहुंच गए हैं।

चीन के तियान जीन फॉरेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने गए गया निवासी छात्र नागसेन अमन की हत्या (Murder) पिछले 23 जुलाई को कर दी गई थी। शुक्रवार को करीब 20 दिनों के बाद छात्र का पार्थिव शरीर गया स्थित घर पहुंचेगा। आपको जानकारी दे दें कि शुक्रवार सुबह अमन का शव दिल्ली पहुंच गया था। यहां से छात्र का पार्थिव शरीर को फ्लाइट के माध्यम से पटना पहुंचाया गया। पटना से छात्र की लाश को वाहन के जरिए सड़क मार्ग से गया लेकर आया जाएगा। छात्र नागसेन अमन का पैतृक गांव गया जिले के कस्तूआ गांव में है। यहीं पर छात्र का अंतिम संस्कार होगा।

वहीं परिजनों की ओर से छात्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की मांग उठाई गई। इसपर गया डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। पर नागसेन अमन गया का होनहार छात्र था। चीन में जिसकी हत्या कर दी गई। इस कारण उनके परिजनों के प्रति हमारी सहानुभूति है। डीएम ने कहा कि पूरे गया जिले निवासी छात्र के परिजनों के साथ खड़े हैं। साथ डीएम ने कहा कि भरोसा है कि पीड़ित परिजनों को न्याय मिलेगा। इस हत्याकांड में एक आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया गया है।

Tags

Next Story