Patna: नीतीश कुमार बोले- 15 को होगी एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक, उसमें लिया जायेगा निर्णय

बिहार चुनाव परिणाम 2020: पटना स्थित सीएम नीतीश कुमार के आवास में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' के सभी घटक दलों की बैठक होने वाली थी। लेकिन बैठक नहीं हो सकी। सीएम नीतीश कुमार के साथ होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये वरिष्ठ भाजपा नेता सीएम सुशील कुमार मोदी व 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी समेत एनडीए के विभिन्न पहुंचे। जानकारी के अनुसार एनडीए नेताओं द्वारा आज बिहार में सरकार के गठन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
सीएम आवास पर एनडीए नेताओं की हुई चर्चा के बाद जदयू अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों को बयान दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के नेताओं ने आज फैसला किया गया है कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक होगी। उसी बैठक में आगे का निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये शुक्रवार की सुबह से ही एनडीए के सभी घटक दलों के नेता पहुंचने शुरू हो गये थे।
आज फैसला किया गया है कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे सभी घटक दलों की बैठक होगी, उसी में आगे का निर्णय लिया जाएगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार #BiharElections https://t.co/M3YUhl9aQi pic.twitter.com/Ddx9WrE8w1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
शुक्रवार को होने वाली एनडीए के इस बैठक में एनडीए की ओर से नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद की शपथ लिये जाने की औपचारिक घोषणा किये जाने की संभावना जताई जा रही थी। इसके अलावा शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की तारीख, समेत अन्य चीजों पर चर्चा किये जाने की संभावना भी जताई गई। लेकिन आज काई निणर्य सामने नहीं आया।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा नीतीश कुमार का देगी साथ
दूसरी ओर इससे पहले शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 'हम' की ओर से एक बयान सामने आया है कि वो नीतीश कुमार के साथ बने रहेंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से कहा गया है कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम एनडीए के साथ बने रहेंगे। पार्टी ने कहा कि हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ा है। हम नीतीश कुमार के साथ थे व आगे भी उनके साथ ही रहेंगे।
वहीं जदयू अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिहार में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख अभी तय नहीं की गई है। नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एनडीए के चारों घटक दलों की बैठक होगी। जिसमें चर्चा कर सभी चीजें तय की जाएंगी। इसके आलवा पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि क्या बिहार के अगले सीएम कौन होंगे? जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि वो कहां कोई दावा कर रहे हैं? नीतीश कुमार ने कहा कि इस बात का निर्णय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' द्वारा लिया जाएगा। आपको बता दें, बिहार एनडीए में भाजपा, जदयू, वीआईपी और 'हम' शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS