Bihar: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गंगा में स्टीमर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Bihar: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गंगा में स्टीमर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के छठ घाटों का जायजा लेने के लिए तमाम अधिकारियों के साथ निकल थे। छठ घाट के निरीक्षण के दौरान उनका स्टीमर जेपी सेतु के एक खंभे से टकरा गया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में चूक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के छठ घाटों का जायजा लेने के लिए तमाम अधिकारियों के साथ निकल थे। छठ घाट के निरीक्षण के दौरान उनका स्टीमर जेपी सेतु के एक खंभे से टकरा गया। हालांकि इस हादसे में सीएम नीतीश बाल बाल बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई हैं।

लेकिन इस घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) भी मौजूद थे। इनके अलावा वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यय अमृत और आनंद किशोर भी साथ थे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए उनके स्टीमर (Steamer) के साथ कई छोटी नावों पर सुरक्षा बल के जवान भी थे। बताया जा रहा है कि यह घटना गंगा नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण हुई।

इस मामले में पटना जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं आई है और स्टीमर में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे स्टीमर को बदल दिया गया हैं। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) छठ घाटों का जायजा लेने गए थे।

11 बजे वह नसीरीगंज घाट से पटना सिटी तक गंगा नदी में घाटों का जायजा ले रहे थे और इसी क्रम में वे जेपी सेतु के पास थे। इस दौरान उनका स्टीमर पुल के पाये से टकरा गया। गौरतलब है कि छठ का त्योहार आने ही वाला है और इसी के चलते तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में साफ-सफाई से लेकर घाटों के निर्माण के काम का जायजा लेने के लिए गए थे।

Tags

Next Story