पटना में IAS टॉपर शुभम कुमार समेत ये 7 लोग अभ्यर्थियों को देंगे सफलता के टिप्स, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

बिहार निवासी आईएएस टॉपर शुभम कुमार (ias topper shubham kumar) सिविल सर्विसेस परीक्षा (civil services exam) की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं को सफलता के टिप्स देने वाले हैं। रविवार को शुभम कुमार बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में जानकारी देंगे कि कैसी रणनीति अपनाएं जिससे सिविल सेवा की परीक्षाओं में कामायाबी प्राप्त हो सके। जानकारी के मुताबिक पटना के दरोगा प्रसाद राय सभागार में 17 अक्टूबर यानी कि रविवार को एक ओपन सेमिनार आयोजित होने जा रही है। ये सेमिनार सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। इस सेमिनार में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं सम्मलित हो सकते हैं।
इस सेमिनार में शुभम कुमार के अलावा प्रवीण कुमार(रैंक-7), उत्कर्ष कुमार(रैंक-55), आशीष(रैंक-226), अमित रंजन (रैंक-431) और जया स्नेह (रैंक-527) प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे व सफलता के टिप्स देंगे। इन सभी लोगों ने शुभम कुमार के साथ ही यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी प्राप्त की है। ये सभी सातों लोग सिविल सर्विसेज परीक्षा से संबंधित सभी बारीकियां, कठिनाइयां व चुनौतियों के प्रश्न पर सेमिनार में मौजूद रहने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत करेंगे।
यह सेमिनार नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेंट्स बिहार एंड झारखंड यानी एनएसीएस की तरफ से आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए यह सेमिनार आयोजित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये संस्था 2014 से बिहार और झारखंड अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए कार्य कर रही है। सीनियर आईएएस अधिकारी बीके प्रसाद द्वारा यह संस्था स्थापित की गई है। जिसमें अभ्यर्थियों का सफल हुए अधिकारियों के साथ सीधा समन्वय कराया जाता है। जिससे उनका भरोसा बढ़ पाए। जिससे कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी को मजबूत कर पाएं।
कल पटना के दारोगा प्रसाद राय सभागार में सेमिनार के दौरान ये तमाम टॉपर्स एक साथ एक स्टेज पर मौजूद रहेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों यह बताएंगे कि सिविल सर्विस की चाह रखने वाले छात्रा को कब और कैसे तैयारी करनी चाहिए। वैकल्पिक विषयों के तौर पर किन विषयों का चुनना चाहिए। सेमिनार में अभ्यर्थियों को बताएंगे कि इस रणनीती के तहत पढ़ाई की जाए। जो सटीक तौर पर व्यवहार में उतार सके। जिससे सिविल सर्विस की परीक्षा में कामयाबी सुनिश्चित की जा सके। यहां उन मनोवैज्ञानिक स्थितियों पर भी चर्चा होगी, जिनकी वजह से कामयाबी नहीं मिल पाती है। कामयाबी नहीं मिलने पर अपना भरोसा कैसे बनाए रखा जाए। यह भी सेमिनार के विषय में शामिल किया गया है। इस दौरान साक्षात्कार पर भी चर्चा होगी कि लिखित परीक्षा बाद साक्षात्कार की तैयारी कैसे की जाए। इसमें अभ्यर्थियों के सवालों व संदेहों को भी हल किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS