पटना पुलिस ने किया का PFI के मिशन भंडाफोड़, BJP बोली- ढिल्लों दिमागी तौर पर दिवालिया

पटना पुलिस ने किया का PFI के मिशन भंडाफोड़, BJP बोली- ढिल्लों दिमागी तौर पर दिवालिया
X
बिहार (Bihar) की पटना पुलिस (Patna Police) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पटना के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने गुरूवार को दो आतंकियों (two terrorists) को गिरफ्तार (arrested) किया है।

बिहार (Bihar) की पटना पुलिस (Patna Police) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पटना के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने गुरूवार को दो आतंकियों (two terrorists) को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने नेफुलवारी शरीफ में छापेमारी की जिसमें उन्होंने राष्ट्र विरोधी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों की पहचान झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन (Mohammad Jalaluddin) और गांधी मैदान विस्फोट मामले के आरोपी मंजर के सगे भाई अतहर परवेज के रूप में हुई है। पुलिस की तलाशी के दौरान पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (Peoples Front of India) के मिशन 2047 का भी भंडाफोड़ हुआ है।

फुलवारी शरीफ के सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी के बाद मिशन से जुड़े कई दस्तावेज, झंडे, पैंपलेट, बुकलेट बरामद किए गए हैं। ये दस्तावेज 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने से संबंधित हैं। कहा जाता है कि लोगों को यहां दूसरे राज्यों से आना पड़ता था। बरामद दस्तावेजों में दोनों समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने की अपील भी की गई है।

सूत्रों के मुताबिक कागजात दूसरे देशों से मिलने वाले फंड की भी पुष्टि कर रहे हैं। एएसपी ने कहा कि यहां दूसरे राज्यों के प्रशिक्षक और छात्र आते थे और प्रशिक्षण का काम भी चल रहा था। सूत्रों का मानना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने सिमी गिरफ्तार लोगों को जमानत दिलाने में भी मदद की और सिमी और पीएफआई की बैठकों में शामिल होते थे। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार (arrested) अतहर का भाई मंजर परवेज पटना में हुए बम विस्फोट की आतंकी घटना में शामिल था और फिलहाल जेल में है। एएसपी (ASP) ने कहा कि पुलिस अब और गहन जांच कर रही है और उनके और जुड़े तारों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story