रोडरेज की घटना को लेकर की गई थी इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या, आरोपी अरेस्ट

पटना पुलिस ने इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। जिसमें रूपेश सिंह की हत्या वारदात के पीछे रोडरेज की घटना को जिम्मेदार ठहराया है। मामले का खुसासा करते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रूपेश सिंह की हत्याकांड की सिलसिलेवार ढंग से जांच की गई है। पुलिस ने हत्याकांड के मेन आरोपी ऋतराज पुत्र मनोरंजन को आरके नगर में उसके घर से अरेस्ट करने का दावा किया है। पटना पुलिस ने हत्यारोपी ऋतराज मीडिया कर्मियों के समक्ष भी पेश किया। इस दौरान ऋतराज ने रूपेश कुमार सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी भी पटना पुलिस की पकड़ से रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में शामिल रहे तीन अन्य दूर हैं।
जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल की नंबर प्लेट, हेलमेट, काली जैकेट, घड़ी, जूते जब्त किए हैं। इसके अलावा आरोपी के पास से पुलिस ने 13 नवम्बर के दिन के पटना में प्रकाशित होने वाले सभी प्रमुख समाचार पत्र जब्त किए हैं।
इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार हत्याकांड में पटना पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा। pic.twitter.com/oIUyyaux8p
— Mukesh Singh@ANI (@Mukesh_Journo) February 3, 2021
आरोपी ऋतराज ने पुलिस को बताया है कि पटना में पिछले वर्ष 29 नवम्बर के आसपास रोडरेज की घटना हुई थी। उस दिन एयरपोर्ट के रास्ते में एक मोड़ पर रूपेश की गाड़ी से उसकी दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बची थी। दुर्घटना के दौरान उसके व रूपेश के बीच झगड़ा भी हुआ था। आरोपी के कहे अनुसार उस रेडरेज की घटना के वक्त उसको रूपेश ने पीटा था। उसके पास उस समय चोरी की मोटर साइकिल थी, इस वजह से वो वहां चुप रहा। इस घटना के बाद उसने रूपेश कुमार सिंह की कार के पीछे अपनी मोटर साइकिल लगा दी थी। साथ की रूपेश की कार का नंबर याद कर लिया था। उसने रूपेश का पीछा एयरपोर्ट तक भी किया था। इस सब के बाद आरोपी ऋतराज रूपेश कुमार सिंह का काफी दिनों तक पीछा करता रहा।
Bihar: Police arrested a person in connection with murder of IndiGo manager in Patna on Jan 12.
— ANI (@ANI) February 3, 2021
"Accused, Rituraj, had near-death accident with victim in Nov, followed by heated argument. Later, he & his friends killed him. Efforts are on to nab 3 other accused," says SSP Patna pic.twitter.com/NHbdTZxQ7h
ऋतराज ने रूपेश कुमार सिंह की पूरी रेकी करने के बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर रूपेश का मर्डर करने की साजिश रच दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले ऋतराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई बार रूपेश की हत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन वो सफल नहीं हो सका था। अंत में ऋतराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रूपेश के घर के सामने ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरासा दी। जिससे रूपेश कुमार सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उस दौरान रूपेश कुमार सिंह पटना एयरपोर्ट से पुनाईचक क्षेत्र में स्थित अपने आवास पहुंच रहे थे।
विपक्ष ने भी इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। वहीं बिहार सरकार ने भी इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया और इस हत्या मामले की जांच के लिए सीआईडी, एसआईटी और बिहार पुलिस की कई टीमें लगाई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS