नाच-कूद रहे बाराती हुए फरार, दूल्हे को पकड़कर थाने ले आई पुलिस, जानें पूरा मामला

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले से एक अजब-गजब (amazing) मामला सामने आया है। यह हैरान करने वाली पूरी घटना पति-पत्नी के विवाद (Husband Wife Dispute) से जुड़ी हुई है। जिसमें पत्नी से बेवफाई करने का परिणाम पति को खासा महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार यह शख्स पत्नी (Wife) को बिना जानकारी दिए अपनी दूसरी शादी (second marriage) रचाने के लिए किया जा रहा था। इस बीच पुलिस (Police) ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई पहली पत्नी की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर की है। पूरी घटना पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है।
बताया जा रहा है कि खजूरी के रहने वाले राहुल कुमार की शादी पालीगंज के धरहरा की रहने वाली फूलमती कुमारी के साथ साल 2019 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। पत्नी फूलमती कुमारी के अनुसार उसके दो बच्चे भी हुए, लेकिन पति राहुल ने मारपीट कर पत्नी फूलमती कुमारी को अपने घर से निकाल दिया। इसके बाद राहुल ने चोरी-छिपे से नालंदा जिले निवासी एक युवती से दूसरी शादी तय कर ली। इस बीच किसी तरह महिला फूलमती कुमारी को भनक लग गई कि उसका पति राहुल कुमार अपनी दूसरी शादी करने जा रहा है।
इसपर पत्नी फूलमती कुमारी पालीगंज से अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर पटना के नौबतपुर थाने में पहुंच गई। यहां से महिला फूलमती कुमारी पुलिस कर्मियों के साथ सीधे अपनी ससुराल खजूरी पहुंची। पुलिस जब महिला के ससुराल पहुंची तो वहां दिखाई दिया कि राहुल कुमार घर के बाहर बैंड बाजा बज रहा था। सभी रिश्तेदार नये कपड़ों में सज-धज कर बारात में जाने के लिए तैयार हैं। दूल्हे की गाड़ी दरवाजे पर सज चुकी थी व दूल्हे का परिछावन शुरू करने के पहले आंगन में मंगल गीत गाया जा रहा था। इस दौरान अचानक पहुंची पुलिस को देख चारों तरफ अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
दूल्हे के घर पर नाच रहे बाराती भी भाग खड़े हुए। पुलिस कर्मियों ने तुरंत शादी को रुकवाया व दूल्हे राहुल कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना लेकर चली गई। मामले पर नौबतपुर थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। जैसे पीड़ित महिला की ओर से हमें शिकायत मिली है। हम उसी आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS