पटना सेक्स रैकेट में नया खुलासा, लड़कियों की उम्र के हिसाब से ग्राहकों से वसूले जाते थे रुपये, ऐसे चल रहा था पूरा गिरोह

पटना सेक्स रैकेट में नया खुलासा, लड़कियों की उम्र के हिसाब से ग्राहकों से वसूले जाते थे रुपये, ऐसे चल रहा था पूरा गिरोह
X
बिहार पुलिस ने पटना में बीते दिनों एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। वहीं अब इस मामले की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। यह भी सामने आया है कि कम उम्र की लड़कियों के लिए ग्राहकों से ज्यादा रुपये वसूले जाते थे।

पटना (Patna) के गांधी मैदान पुलिस (Police) ने बीते दिनों छापेमार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट के एक बड़े मामले का पर्दाफाश (sex racket busted) किया था। वहीं इस मामले की पुलिस जांच में नई-नई बातों का खुलासा हो रहा है। पुलिस तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि होटल में ग्राहकों को लेकर जाने के लिए ऐजेंट को कमीशन भी दिया जाता था। पता चला है कि होटल से संबंधित वर्कर रेलवे स्टेशन के आसपास एक्टिव रहते थे। जो ग्राहकों को फांसकर होटत तक लाते थे। इस गिरोह में कई महिलाएं भी काम कर रही थी। जिनका सीधा-सीधा संबंध रैकेट के धंधेबाजों से था।

ये महिलाएं ग्राहकों को डील करने के बाद होटल भेजा करती थीं। इस कार्य के लिए इन महिलाओं को बायकायदा कमीशन दी जाती थी। मीडिया रिपोर्ट से सामने आया है कि इस गिरोह में सिर्फ यूपी और बंगाल की ही युवतियां नहीं, बल्कि राजधानी पटना की भी कई युवतियां इसमें कार्य कर रही थीं। जिसकी आवश्यकता पड़ती थी, उसको बुला लिया जाता था। जितनी कम उम्र की युवती होती थी, उसके एवज में ग्राहक से उतने ही अधिक पैसे लिए जाते थे।

यह भी पता चला है कि सेक्स रैकेट के संचालकों ने पैसे वाले ग्राहकों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए अपने कई लड़के को पॉश क्षेत्रों में भी छोड़ रखे थे। ये धंधेबाज लड़कियों को सिर्फ देह व्यापार के लिए ही नहीं, बल्कि शादी और पार्टियों में डांस के लिए भी भेजा करते थे। ये धंधेबाज वन नाइट स्टैंड के लिए भी युवतियों की होम डिलिवरी किया करते थे।

Tags

Next Story