तेजस्वी यादव ने की शादी में शिरकत, लोगों ने तोड़ डाली कोरोना गाइडलाइन

राजद नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इन दिनों शादियों में शिरकत करते हुये नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर शादी समाहरोह में उनकी मौजूदगी से लोगों भी उत्सुक हो रहे हैं। शादी समारोह में मौजूद अन्य लोग उनकी एक झलक पाने को बेचैन हो जाते हैं। इस चक्कर में वे कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन करते हुये नजर नहीं आते हैं। शादी समाहरोह में तेजस्वी यादव स्वयं तो मास्क लगाये हुये नजर आते हैं। लेकिन उनके आसपास मौजूद लोग ना तो कोरोना संक्रमण हेतु मास्क लगाते हुये दिखाई दे रहे हैं व ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इन सभी शादी समरोह के फोटो व अन्य जानकारियों स्वयं तेजस्वी यादव व अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं।
तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार को बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न कई वैवाहिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जिसकी जानकारी तेजस्वी यादव ने स्वयं ट्वीट कर दी है। साथ ही इन समारोह के फोटो भी शेयर किये गये हैं। जिनमें मौजूद लोग कोरोना वायरस बचाव के लिये ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं व ना ही इससे बचाव के लिये मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।
कल राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में संपन्न विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/FatxjNrGqp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 3, 2020
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों यूपी के गाजीपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे। जिसकी जानकारी अभिषेक यादव नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर की हैं। इस दौरान अभिषेक यादव ने भारतीय राजनीति में समाजवादी राजनीति की नयी पीढी के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव से मुलाकत होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान तेजस्वी यादव से उनका सार्थक संवाद भी हुआ। गाजीपुर में पत्रकार उत्कर्ष कुमार सिंह की शादी को लेकर यह समारोह आयोजित किया गया था। यहां भी लोग कोरोना वायरस को लेकर बनी गाइडलाइन को तोड़ते हुये नजर आये।
भारतीय राजनीति में समाजवादी राजनीति की नयी पीढी के लोकप्रिय नेता श्री @yadavtejashwi जी आज हमारे गृह जनपद गाजीपुर में एक शादी समारोह में शिरकत हेतु आए थे, इस दौरान उनसे मुलाक़ात और सार्थक संवाद भी हुआ। pic.twitter.com/7a6aQGil0b
— Abhishek Yadav ابھیشیک یادو (@AbhishekA2Y) December 2, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS