Bihar के Lakhisarai में पटरियों पर आंदोलन, 81 ट्रेनों का बदला रूट, 55 की गई कैंसिल, जानिये वजह

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के लखीसराय (Delhi-Howrah railway track) स्थित बड़हिया (Barhiya) में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर दूसरे दिन भी लोगों का आंदोलन जारी है। यह भी सबसे व्यस्तम ट्रेन रुट (Train Route) में से एक है। आंदोलनरत लोगों की वजह से रेलवे अधिकारियों को 81 ट्रेनों का रास्ता चेंज किया हैै। वहीं 55 को कैंसिल कर दिया है। लगातार जिला प्रशासन और रेलवे की तरफ से आंदोलनरत लोगों को समझाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, लोग भी मांग पूरी न होने तक ट्रैक से हटने को तैयार नहीं है।
लोगों की मांग है कि बड़हिया के पास ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज बनाया जाए। पहले भी बड़हिया के पास लोगों ने आंदोलन किया। हालांकि, रेलवे और प्रशासन (Railway and Administration) के अधिकारियों की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त करा दिया। उनकी मांग पूरी न होने पर लोग रविवार को एक बार फिर से रेलवे ट्रैक पर पहुंच और उन्होंने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) को रोककर घंटों रखा। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन भी पहुंचा।
आंदोलनरत लोगों और अधिकारियों के बीच सोमवार को वार्ता हुई, लेकिन उसमें कोई निर्णय नहीं निकला है। इस मीटिंग के दौरान डीएम (DM) भी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये डीआरएम (DRM) से बात कराई गई, लेकिन वे मांग पूरी न होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं है। हालांकि, डीआरएम की तरफ से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का स्टॉपेज बनाने का आश्वासन दिया गया। इस बीच डीआरएम ने लोगों से दो माह का समय मांगा था, लेकिन लोग तैयार नहीं हुए।
आंदोलनकारियों का कहना है कि मौखिक रुप से पहले भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव पर लिखित रूप में आश्वासन मांगा है। जिससे देखते हुए ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है। बड़हिया में आंदोलन की वजह से किऊल-पटना मेन लाइन (Kiul Patna Main Line) बाधित है। अब रेलवे ने 81 ट्रेनों का रूट बदला है। 55 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS