सार्वजनिक वाहनों में अश्लील गाना बजाना पड़ेगा महंगा, लड़कियों के स्कूल पर रहेगी पैनी नजर

सार्वजनिक वाहनों में अश्लील गाना बजाना पड़ेगा महंगा, लड़कियों के स्कूल पर रहेगी पैनी नजर
X
बिहार में अब यात्री वाहनों में अश्लील गाने बजाने महंगा पड़ने वाला है। परिवहन विभाग ने इस संबंध में पटना समेत बिहार के सभी जिलों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर इस दिशा में कार्रवाई की जाए। यदि अब बस या ऑटो में अश्लील गाना बजता हुआ पाया गया तो उक्त वाहन का परमिट रद्द किया जा सकता है।

बिहार (Bihar) में अब यात्रियों को यात्रा करने के दौरान बस और ऑटो (Bus and auto) के अंदर अश्लील गाना (vulgar songs) बजने की समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। क्योंकि ऐसा करने पर अश्लील गीत बजाने वाले वाहनों का परमिट तक रद्द (Permit of vehicles canceled) हो जाएगा। इस संबंध में परिवहन विभाग (Transport Department) ने पटना (Patna) समेत बिहार के सभी 38 जिलों (All 38 districts of Bihar) को सख्त निर्देश दिया है कि यात्री वाहनों बस और ऑटो में अश्लील गीत बजाए जाने के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए।

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने इस संबंध में विभाग के सभी संयुक्त आयुक्त, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व प्रवर्तन अवर निरीक्षक को पत्र लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि वर्ष 2018 में ही राज्य परिवहन प्राधिकार की मीटिंग में सार्वजनिक वाहनों (Public vehicles) मसलन बस और टेंपो आदि में अश्लील गाना और अश्लील वीडियो नहीं बजाने का फैसला परमिट की जरूरी शर्तों में जोड़ा गया है। इस निर्णय के तहत फैसला लिया गया है कि इस आदेश का हर हाल में पालन कराया जाए। स्थिति चाहे कोई भी हो, लेकिन सार्वजनिक यात्री वाहनों के अंदर अश्लील वीडियो या अश्लील गाना नहीं बजना चाहिए। इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए यह आवश्यक है कि इस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

पत्र में परिवहन विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है कि पर्व और त्योहारों के दौरान इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं कि सार्वजनिक यात्री वाहनों के अंदर अश्लील गानों को ज्यादा बजाया जा रहा है। इस वजह से यात्री आनी यात्रा के दौरान स्वयं को असहज महसूस करते हैं। विभाग ने कहा है कि यदि ऑटो, बस, ट्रक व अन्य व्यवसायिक गाड़ियों के अंदर अश्लील गाने बजाए जा रहे है तो इस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की मदद भी ली जाए। ऐसे वाहनों के चालकों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की मदद लेकर कार्रवाई कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ अश्लील गाना बजाने पर वाहनों का परमिट भी रद्द किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएंगी।

परिवहन विभाग ने कहा है कि इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज के निकट से निकलने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही कहा है जिस जगह पर लड़कियों के कॉलेज और स्कूल हैं। ऐसे क्षेत्रों में चलने वाले ऑटो और बस में सख्ती से रैंडम जांच की जाए कि इन वाहनों में अश्लील गाना या वीडियो तो नहीं बजाई जा रही है। लड़कियों के कॉलेज और स्कूलों के पास इस अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों की टीम मुस्तैद रहेगी।

Tags

Next Story