Good News: छह रुपये के प्लास्टिक कचरा से तैयार होगा पेट्रोल-डीजल, किसानों को इतने रुपये प्रति लीटर मिलेगा

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में छह रुपये के प्लास्टिक कचरे से 70 रुपये का पेट्रोल डीजल तैयार (Petrol diesel prepared from plastic waste) किया जा रहा है। बिहार सरकार (Bihar Government) के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के खरौना में बीते दिन प्लास्टिकव कचरा से पेट्रोल और डीजल बनाने वाली इकाई का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार यहां रोजाना 200 किलो प्लास्टिक कचरा से 150 लीटर डीजल व 130 लीटर पेट्रोल बनाया जाएगा।
नीतीश के मंत्री रामसूरत राय ने उद्घाटन के वक्त इस इकाई में बनाया गया 10 लीटर डीजल भी खरीदा। बताया गया है कि इकाई डीजल और पेट्रोल तैयार करने के लिए नगर निगम से छह रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक और कचरा खरीदेगी।
वहीं इकाई के संचालक आशुतोष मंगलम ने कहा कि सबसे पूर्व प्लास्टिक कचरा को ब्यूटेन में बदला जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद ब्यूटेन को आइसोऑक्टेन में चेंज किया जाएगा। फिर भिन्न-भिन्न प्रेशर तापमान से आइसोऑक्टेन को पेट्रोल और डीजल बना दिया जाएगा। इस दौरान 400 डिग्री सेल्सियस तापमान पर डीजल व 800 डिग्री सेल्सियस तापमान पर पेट्रोल तैयार होगा। आशुतोष मंगलम ने बताया कि देहरादून स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम की ओर से डीजल व पेट्रोल का ट्रायल पूर्व में किया जा चुका है। वहां यह ट्रायल कामयाब रहा। इस प्रोसेस को पूर्ण होने में करीब आठ घंटे का वक्त लगता है।
बताया गया है कि इस इकाई में बनाए जाने वाले डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति किसानों व मुजफ्फरपुर नगर निगम के लिए की जाएगी। इकाई में तैयार पेट्रोल और डीजल की 70 रुपये प्रति लीटर की दर से आपूर्ति की जाएगी। इस इकाई में प्रथम दिन 40 किलो प्लास्टिक से 37 लीटर डीजल बनाया गया।
इस दौरान मंत्री रामसूरत राय ने बताया इससे कचरा प्रबंधन में भी सहयोग मिलेगा। साथ ही प्लास्टिक कचरा का बेहतर उपयोग हो जाएगा। उत्पादन बढऩे पर फैक्टरियों को भी डीजल मुहैया कराया जाएगा। आपको बता दें केंद्र सरकार की योजना पीएमईजीपी के तहत 25 लाख रुपये लोन लेकर इकाई खोली गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS