पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर लड्डू बांटकर खुशी जता रहा शख्स, वीडियो देखकर हजारों लोग हुए हैरान

Petrol Diesel Price Increasing: पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गईं हैं। वहीं हर तरह के पेट्रोल-डीजल उपभोक्ता (Petrol and diesel consumers) इन बढ़ी हुईे कीमतों के चलते परेशान हैं। इसी मुद्दे के चलते बिहार (Bihar) समेत पूरे देशभर में लोग विरोध में उतरे हुए हैं। ये सभी लोग चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आए। मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते बिहार के रास्ते भारत (India) में इस समय पेट्रोल-डीजल की तस्करी (Petrol and diesel smuggling) हो रही है।
इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीतत 100 प्रति लीटर पहुंचने पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स और मजेदार वीडियो वायरल (Video viral) हो रहे हैं। साथ ही लोक सिंगर भी गाना बनाकर इन बढ़ी तेल कीमतों के खिलाफ विरोध जाहिर कर रहे हैं। बीते दिनों बिहार की लोक गायिका एवं गीतकार नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने गाना बनाकर तेल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ विरोध जताया था। इस सब के बीच एक अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसको देखकर हजारों लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं।
'Celebrations' over Petrol crossing 100 Rs in Darbhanga, Bihar. 😂😂😂 Must commend this guy for coming up with this unique way for lodging protest. #PetrolPriceHike #Petrol100NotOut pic.twitter.com/zEuj9kvw8v
— Rahul Gautam (@RaGa_reports) February 26, 2021
हालांकि सोशल मीडियो में वायरल यह वीडियो बिहार के दरभंगा (Darbhanga) से बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा एक अधेड़ उम्र का शख्स लोगों के बीच लड्डू (मिठाई) बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। वो वहां से गुजार रहे राहगीरों को लड्डू देकर कहता है कि लो मिठाई खाइए। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा दिया है। इसकी खुशी के चलते वो मिठाई बांट रहा है। वहीं इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स मिठाई बांटने वाले के इस अजब-गजब तरीके पर हंस रहा है। वीडियो देखकर आप इसको सुन सकते हैं। इसके अलावा मिठाई खाने वाले लोग भी उस अधेड़ के इस अजब-गजब तरीके से विरोध जाहिर करने पर खिल-खिलाकर हंसते हुए मिठाई स्वीकार कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गांधीगिरी का नाम दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS