दबंगों ने मारपीट कर चार युवकों के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, बहन ने लगाई न्याय की गुहार

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के कोइलवर थाना इलाके स्थिति एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां गाड़ी की बैटरी चोरी (Theft) कर लेने के आरोप में चार युवकों को जमकर पीटा गया। दबंगों का जब इससे भी मन नहीं भरा तो चारों युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाला (Petrol poured in private part) गया। इनसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात बबुरबानी घाट गांव की बताई है। इस क्रूर वारदात को अंजाम देने का आरोप इलाके के एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ लगा है। परिवार वालों ने पीड़ित युवकों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है। पीड़ित युवकों में बबुरबानी घाट के रहने वाले स्व. महेश चौधरी का बेटर टुनटुन चौधरी उर्फ रंजन चौधरी, कोईलवर का रहने वाला भोला महतो और वकील कुमार और एक अन्य लड़का शामिल है।
चारों युवकों में शमिल पीड़ित युवक टुनटुन चौधरी ने कोइलवर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पति सरताज आलम उर्फ सोनू खान पर खुद और अन्य के खिलाफ मारपीट व क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि सोनू खान उसे और उसके तीन साथियों को कोइलवर-कुल्हड़िया रोड स्थित अपने गोदाम पर ले आया। सोनू खान और उसके साथियों ने मिलकर वहां पहले तो चारों युवकों को जमकर पीटा। इस दौरान दबंगों ने वाहन की बैटरी चोरी करने का आरोप भी जबरन कवूल करवाया। बाद सभी को नंगा किया और गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया गया।
वहीं पुलिस से की गई शिकायत में आरोप है कि चोरी की गई वाहन की बैटरी के एवज में रुपये नहीं देने पर वकील कुमार और भोला महतो को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस (Police) के अनुसार पीड़ित टुनटुन चौधरी के बयान पर सरताज आलम उर्फ सोनू खान पर नामजद और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की सूचना मिलने पर राजधानी पटना (Patna) से पीड़ित रंजन की बहन प्रीति आरा के कोइलवर भाई को देखने के लिए पहुंची।
वहीं बहन का कहना है कि गुरुवार को उनका छोटा रंजन भाई घर पर था। इस दौरान वहां कुछ लोग पहुंचे। जो वहां से भाई रंजन को लेकर अन्य जगह चले गए। इन लोगों ने रंजन व उसके साथियों पर वाहन की बैटरी चोरी करने का झूठा आरोप लगाया। इन लोगों ने इसको लेकर सभी के साथ जमकर मारपीट भी की। इन लोगों ने छोटे भाई गुप्तांग में पेट्रोल भी भर दिया। जिसकी वजह से उनके भाई और तीन अन्य युवकों की स्थिति खराब होने लगी। इसके बाद हम भाई समेत सभी को इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी लेकर पहुंचे। यहीं पर भाई समेत सभी का उपचार चल रहा है। वहीं पीड़ित रंजन की बहन का कहना है कि जो आरोप लगा है। उसके बदले हम धन देने के तैयार हैं। लेकिन उनके भाई के साथ जो बर्बरता की गई है। उसक लिए बहन (Sister) को न्याय चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS