Bihar: लूट की वारदात के दौरान पेट्रोल पंप कारोबारी का मर्डर, एक अन्य शख्स घायल

Bihar: लूट की वारदात के दौरान पेट्रोल पंप कारोबारी का मर्डर, एक अन्य शख्स घायल
X
बिहार के सासाराम में बाइक सवार अपराधियों ने आज पेट्रोल पंप मालिक के बेटे का मर्डर कर दिया। वहीं इस गोलीबारी के घटना में एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ है।

बिहार के सासाराम में बाइक सवार अपराधियों ने आज पेट्रोल पंप मालिक के बेटे का मर्डर कर दिया। वहीं इस गोलीबारी के घटना में एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ है।जानकारी के अनुसार पेट्रोलपंप मालिक राहुल कुमार कुशवाहा कोचस गांव निवासी रुपये जमा करने के लिये अपनी गाड़ी ये दिनारा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे। इसी क्रम में वहां पहले से उपस्थित बाइक सवार बदमाशों ने राहुल कुमार पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जिससे राहुल कुमार घायल हो गये। जिसके बाद बदमाश राहुल कुमार से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार होने लगे। इस बीच अन्य कारोबारी दीपक कुमार ने भागते बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने दीपक कुमार को भी गोली मार दी। जिससे दीपक कुमार भी घायल हो गये। इसके बाद बदमाशों को स्थानीय लोगों ने भी पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोग भी सफल नहीं हो सके लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए रुपयों से भरा थैला फेंककर फरार हो गये।

इसके बाद दोनों घायल कारोबारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने ने राहुल कुमार को मृतक घोषित कर दिया। वहीं घायल दीपक कुमार का उपचार शुरू हो गया है। घटना के दौरान घायल हुये दीपक कुमार कुरूसा के रहने वाले बताये जाते हैं। मामले के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने भी घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Tags

Next Story