Bihar: कटिहार में बाबरी मस्जिद के विध्‍वंस की याद दिलाते पोस्टर लगाये गये, नीतीश सरकार कराये मामले की जांच

Bihar: कटिहार में बाबरी मस्जिद के विध्‍वंस की याद दिलाते पोस्टर लगाये गये, नीतीश सरकार कराये मामले की जांच
X
बिहार के कटिहार में बाबरी मस्जिद के विध्‍वंस की याद दिलाते विवादित पोस्टर पीएफआई द्वारा लगाये गये हैं। मामला सामने आने पर बिहार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

बिहार के कटिहार में जगह-जगह अयोध्‍या में गिराये गये बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचे से संबंधित पोस्‍टर लगाए हैं। बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचे से संबंधित पोस्‍टर लगाये जाने का आरोप विवादित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर लगा है। कटिहार में ये विवादित पोस्टर डीएम और एसपी ऑफिस पर भी लगाये गये हैं। इन विवादित पोस्टरों में यूपी के अयोध्या में गिराये के बाबरी मजिस्द के ढाचे को लेकर विवादित बातें लिखी गई हैं। इन पोस्टरों के माध्यमों से बाबरी मस्जिद के गुंबदों की तस्वीर दिखाई गई हैं। साथ ही इस मामले को नहीं भुलाये जाने का भी आह्वान किया गया है।

बिहार डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि यह पोस्‍टर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की नीयत से लगाये गये हैं। साथ डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इस पोस्टर मामले की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की बात कही है। याद रहे यूपी के अयोध्या में 1992 में छह दिसंबर के दिन को बाबरी मस्जिद का विवादित ढ़ांचा को ढ़ाया गया था। मामले को लेकर सु्प्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी गई और अब अयोध्या में इस जगह पर राम मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है।

बताया जाता है कि कटिहार में बाबरी मस्जिद के समर्थन में ये पोस्‍टर पीएफआई द्वारा बीते शनिवार को लगाए गए। कटिहार में इस विवादित पोस्टरों के सामने आने से पीएफआइ के नाम से लगाए गए पोस्‍टर हड़कम्‍प मच गया है। जिला प्रशासन चौकसी बरत रहा है। इसके बाद कटिहार के साथ-साथ पूरे बिहार राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिये गये हैं। किसी तरह की अपवाह फैलाने वालों पर प्रशासन नजर रख रहा है। इसके अलावा मामले सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।



Tags

Next Story