बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने घर में फैलाया मातम, ली दो दोस्तों की जान, एक की गंभीर हालत

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने घर में फैलाया मातम, ली दो दोस्तों की जान, एक की गंभीर हालत
X
पटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब का सेवन करने से दो युवकों की मौत हो गई है।

बिहार (Bihar) में नीतीश सरकार (Nitish Govt) ने शराब पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है, लेकिन उसके बाद भी कई इलाकों में जहरीली शराब (Poisonous liquor) से मरने वाले लोगों की खबरे आ ही जाती है। अब पटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब का सेवन करने से दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत के बाद मामले की जांच को शुरू कर दिया है। ये घटना पटना के बिस्कोमन कॉलोनी की बताई जा रही है। शुरूआती रिपोर्ट बताती है कि जहरीली शराब पीने से 3 लोग बीमार हो गए, जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है और तीसरे का इलाज चल रहा है, जिसका नाम अभिषेक कुमार उर्फ ​​भोलू बताया जा रहा है। भोलू की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दोनों मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गया। घटना के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।

जबकि दूसरी तरफ परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। विशाल कुमार और शशि भूषण यादव ने शराब खरीदी थी और इसका सेवन करने के बाद तीनों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों दोस्तों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस से पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story