'यौन ब्लैकमेलिंग' पर सख्त हुई बिहार पुलिस, दिल्ली समेत कई राज्यों में नेटवर्क करेगी ध्वस्त!

यौन ब्लैकमेलिंग पर सख्त हुई बिहार पुलिस, दिल्ली समेत कई राज्यों में नेटवर्क करेगी ध्वस्त!
X
​बिहार में बढ़ते यौन शोषण के मामलों को देखते हुए पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है। इंटरनेट पर यौन ब्लैकमेलिंग के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिये सिम कार्ड हासिल करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मोबाइल कंपनियों को उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

​बिहार में बढ़ते यौन शोषण के मामलों को देखते हुए पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है। इंटरनेट पर यौन ब्लैकमेलिंग (Sextortion) के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिये सिम कार्ड हासिल करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने मोबाइल कंपनियों को उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बिहार पुलिस (Bihar Police) की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) और साइबर क्राइम विभाग (cyber crime department) ने पिछले कुछ माह में 15 मामले दर्ज किए हैं। जिनमें एक संगठित गिरोह काम कर रहा है।

आर्थिक अपराध शाखा के एडीजीपी()ADGP) नैयर हसनैन खान ने कहा कि बिहार में यौन शोषण के मामले में इजाफा हो रहा हैं। दिल्ली(Delhi), राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आकर कई गिरोह बिहार में अपने साथियों के साथ मिलकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल (whatsapp video call) के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते हैं। इस पूरे मामले में फर्जी डॉक्यूमेंट्स (Fake documents) से लिए गए सिम कार्ड का यूज किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते मोबाइल कंपनियों को फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर एक्टिव किए गए सिमकार्ड उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही साइबर क्रिमिन्लों पर कार्रवाई के लिए राजस्थान(Rajasthan), झारखंड(Jharkhand), पश्चिम बंगाल(West bengal) और दिल्ली आदि राज्यों के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।

महिलाएं ऐसे फैलाती है जाल

मी​डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर अपराधी फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सिम(SIM) लेकर ठगी का खेल शुरू करते है। फर्जी अकाउंट बनाकर व्हाट्सएप चैट कर ग्राहकों को निशाना बनाते है। एडीजीपी ने बताया कि इस गैंग में शामिल पहले मैसेज भेजते है और उसके बाद महिला से बातचीत कराते है। महिला उसे व्यक्ति से बात करने के दौरान वीडियो कॉल पर कपड़े उतारना शुरू कर देती है। वह महिला सबूत के आधार पर नग्न वीडियो बना लेती और फिर ठगी का खेल शुरू कर दिया जाता है। फिर ये वीडिया भेजकर पैसे मांगते है।

एडीजीपी का कहना है कि ​बिहार के नवादा, नालंदा, गया आदि से साइबर क्रिमिनल दिल्ली, झारखंड, राजस्थान आदि राज्य अन्य में इंटरस्टेट 'सेक्सटॉर्शन' गिरोहों के लिए कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन मामलों को छूपाए नहीं, बल्कि पीड़ित सामने आए और शिकायत दर्ज कराएं। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस स्टेशन में पीड़ित को रिपोर्ट लिखवानी चाहिए।

Tags

Next Story