32 साल की उम्र में कर चुका है 12 शादियां, कुंवारा बनकर ऐसे रचाता था...

बिहार में 32 साल के एक शख्स ने 12 शादियां कर डाली। अभी भी खुद को कुंवारा बताता है। शादी करने के बाद उन्हें यूपी में ले जाकर बेच दिया करता था। उसके बाद फिर नई बीवी की तलाश शुरू कर देता। एक युवती के अपहरण की जांच कर पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़ गया। पूछताछ के दौरान उसने घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया।
यह पूरी घटना बिहार के किशनगंज और पूर्णिया से जुड़ी हुई है। अनगढ़ थाना प्रभारी पृथ्वी पासवान ने बताया कि 2015 को एक लड़की गायब हुई थी। इस मामले में पिता की तरफ से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में मोहम्मद शमशाद को नाम दर्ज आरोपी बनाया गया था। बहादुरगंज पुलिस के सहयोग से आरोपी को किशनगंज जिले से अनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह नाबालिग लड़कियों का अपहरण करता और उसके शादी कर उन्हें बेच दिया करता था। अनगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में कोचाधामन थाना क्षेत्र के अनारकली निवासी मोहम्मद शमशाद उर्फ मनोवर को गिरफ्तार किया है। अनगढ़ थाना के एसआई शंकर सुमन ने बताया कि 6 युवतियों से शादियों की पुष्टि की है। जबकि 5 किशनगंज की लड़कियों की पुलिस जांच कर रही है। आरोप है कि शमशाद ने प्यार में फंसाकर शादी की और फिर यूपी में बेच दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS