हत्या करने के बाद पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति, पुलिस ने तुरंत उठाया ये सख्त कदम

हत्या करने के बाद पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति, पुलिस ने तुरंत उठाया ये सख्त कदम
X
बिहार की राजधानी पटना से सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में एक पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड स्थिति सुरेन्द्र इंक्लेव अपार्टमेंट से एक बड़ी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां फ्लैट नंबर 503 में शुक्रवार की देर रात में घरेलू विवाद के दौरान पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया (Wife Murder)। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति (Husband) स्वयं ही पत्नी को अधमरा मानकर उपचार के लिए पटना आईजीआईएमएस (Patna IGIMS) लेकर पहुंचा। आईजीआईएमएस में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच किसी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस सीधे पटना आईजीआईएमएस पहुंची। जहां मृतक महिला की शिनाख्त स्वेता सिंह 30 वर्ष के तौर पर हुई। मामले पर दीघा पुलिस ने बताया कि हत्या मामले में आरोपी पति अभिनेंद्र कुमार सिंह को अरेस्ट कर लिया। वहीं मृतका के भाई ने पति के खिलाफ अपनी पति की हत्या करने का मामला दर्ज करा दिया है। पति और पत्नी के बीच हुई मारपीट के पीछे क्या कारण था। इस बात का पता करने में पुलिस जुट गई है। जानकारी के मुताबिक स्वेता सिंह का मायका पोल्सन के निकट है। अपार्टमेंट में रह रहे अन्य लोगों से भी पुलिस द्वारा मामले को लेकर पूछताछ की गई है।

बताया जा रहा है कि पति अभिनेन्द्र कुमार टेलीकाम कंपनी में कार्यरत है। तफ्तीश में यह भी ज्ञात हुआ कि पति-पत्नी ने हालिया दिनों में ही सुरेंद्र इंक्लेव में फ्लैट लिया था। यहीं पर दंपति के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बीते शुक्रवार की रात में करीब 10 बजे पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। शुरू में तो मारपीट होने, चीखने और चिल्लाने की आवाज पड़ोस में रह रहे लोगों तक पहुंची। पड़ोस के लोगों ने अनुमान लगाया कि पारिवारिक विवाद है। थोड़ी देर बाद भी सब कुछ शांत हो गया।

इसके बाद अभिनेंद्र शुक्रवार की रात में ही करीब 11 बजे अपनी पत्नी को बेहोशी की अवस्था में पटना आईजीआईएमएस लेकर गया। इस पर किसी की नजर पड़ गई और उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। थोड़ी देर में पुलिस आईजीआईएमएस जा पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने भी पत्नी स्वेता को मृत घोषित कर दिया और डॉक्टरों का कहना था कि अस्पताल में लाने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। महिल के गले पर भी निशान थे। पुलिस ने अस्पताल में ही आरोपी पति को दबोच लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आई। साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Tags

Next Story