कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तीन विधायकों समेत एक हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिला के 3 विधायकों को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया है। इन विधायकों के खिलाफ बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा करने और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगा है। इसको लेकर नोखा के राजद विधायक अनिता देवी (RJD MLA Anita Devi), काराकाट से माले विधायक अरुण कुमार और दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार, नासरीगंज (Nasariganj) के अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय की ओर से तीनों विधायकों पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात को नासरीगंज के बाराडीह गांव में स्थानीय राजद नेता रामनाथ यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में चैता कार्यक्रम आयोजित किया था। खबरों के अनुसार, रामनाथ यादव के विधानपरिषद का चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही हैं। उसी को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में राजद विधायक अनीता देवी, अरुण कुमार और विजय मंडल शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला परिषद के अध्यक्ष नथनी पासवान, डिहरी की प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, जिला पार्षद मनोज कुमार सहित 17 नामजद के साथ-साथ 800 से 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
नासरीगंज के अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय की ओर से दर्ज कराए गए केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा महामारी रोकथाम अधिनियम 2897 के कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी पर बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने और देर रात तक लाउडस्पीकर से शोर करने का भी आरोप है। विधायकों समेत सभी लोगों पर लाउडस्पीकर एक्ट 1955 की भी धाराएं लगाई गई हैं।
आपको बता दें कि रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में नासरीगंज के बारडीह ही गांव में समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान पूरी रात चैता गायन का कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई, जहां ना तो सैनिटाइजर और मास्क ही उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी। कुल मिलाकर इस आयोजन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS