रॉग नंबर से युवक को हुआ प्यार, पहली बार मिले तो परिजनों ने करा दी शादी, अनोखी है इनकी प्रेम कहानी

रॉग नंबर से युवक को हुआ प्यार, पहली बार मिले तो परिजनों ने करा दी शादी, अनोखी है इनकी प्रेम कहानी
X
बिहार की राजधानी पटना में प्यार में अंधा प्रेमी जोड़े ने घर छोड़ने की ठान ली। योजना के अनुसार दोनों ने अपना प्यार हासिल करने के लिए 2 जून का समय घर से फरार होने का तय कर लिया। दोनों तय समय के मुताबिक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। पहली बार एक रॉग नंबर की वजह से बातचीत हुई। दोनों की पहली बार एक रॉग नंबर की वजह से बातचीत हुई थी।

बिहार(Bihar) की राजधानी पटना(Patna) में प्यार में अंधा प्रेमी जोड़े ने घर छोड़ने की ठान ली। योजना के अनुसार दोनों ने अपना प्यार हासिल करने के लिए 2 जून का समय घर से फरार होने का तय कर लिया। दोनों तय समय के मुताबिक, पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन(Pandit Deen Dayal Upadhyay Railway Station) पर पहुंच गए। दोनों की पहली बार एक रॉग नंबर की वजह से बातचीत हुई थी। अब दोनों ने पटना से सूरत भागने का प्लान तैयार किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

जानकारी के अनुसार, पटना के नौबतपुर के खजुरी निवासी विक्रमादित्य शर्मा के बेटे अंकित कुमार को आरोपुर के रहने वाले नवनीत शर्मा की बेटी श्रेया राज से प्यार हो गया। बताया गया है कि पहली बार एक रॉग नंबर मिलने पर दोनों की बातचीत हुई। पहली बार रॉग नंबर पर कॉल मिलने के बाद दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी। दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई। 2021 में दोनों ने एक—दूसरे का प्यार कबूल कर लिया। करीब एक साल तक इनके बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा, लेकिन मुलाकात कभी नहीं हो सकी। दोनों ने पहली बार 2 जून 2022 को मिलकर भागने का प्लान तैयार किया।

दोनों ने पटना से भागकर सूरत जाने के लिए ट्रेन भी पकड़ ली, लेकिन मुग़लसराय में रेलवे पुलिस को दोनों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की। लेकिन दोनों ने अपनी-अपनी अलग कहानी सुनाई। अब रेलवे पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन पहुंच गए और विक्रम स्थित एक मंदिर में दोनों की शादी कर दी। दरअसल, पहली बार ही दोनों मिले थे। सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे को फोटो भेजा करते थे। साथ ही वीडियो कॉल पर बात करते थे।

Tags

Next Story