Bihar: मासूम रेप पीड़िता 16 दिनों से अस्पतालों में लड़ रही जिंदगी से जंग, आरोपी पुलिस पकड़ से अब भी दूर

नवादा के पकरीबरामा की 8 वर्षीय रेप पीड़िता पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में जिन्दगी से जंग लड़ रही है। अस्पताल में भर्ती मासूम रेप पीड़िता ठीक से बोल नहीं पा रही है। पीड़िता दर्द से दिन-रात छटपटाती रहती है। जानकारी के मुताबिक बेटी के दर्द को देखकर मां का भी बुरा हाल है।
रेप पीड़िता तीसरी कक्षा की छात्रा है। उसकी मां की इच्छा थी कि वो अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर एक बड़ी अधिकारी बनाएगी पर किस्मत ने उनकी बेटी को असहनीय दर्द दे दिया। जानकारी के अनुसार बीते 30 नवम्बर को घर के बाहर बारात जा रही थी। उसी बारात में शामिल एक लड़का बच्ची को घर के बाहर से उठाकर ले गया व उसके साथ उस लड़के ने रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। माता-पिता को बच्ची खून से लथपथ हालत में एक घंटे बाद स्कूल के पास मिली थी।
घायल बच्ची को माता-पिता ने नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मासूम पीड़ित बच्ची की हालत काफी खराब थी। सदर अस्पताल में 12 दिनों के बाद भी पीड़ितबच्ची की हालत नहीं सुधरी। दुखी माता-पिता ने फिर पीड़ित बच्ची को बीते 13 दिसम्बर को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया।
बच्ची की मां का कहना है कि अंधेरे की वजह से वह आरोपी लड़के को पहचान नहीं सकी। वहीं घटना को 16 दिन हो चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ना ही पुलिस द्वारा बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की और ना ही मामले में पुलिस की ओर से किसी भी तरह की छानबीन की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS