महिलाओं को धर्मांतरण के लिए कर रहे थे प्रेरित! मोहल्ले वालों ने दो युवती और तीन युवक पकड़कर पुलिस को सौंपे

महिलाओं को धर्मांतरण के लिए कर रहे थे प्रेरित! मोहल्ले वालों ने दो युवती और तीन युवक पकड़कर पुलिस को सौंपे
X
बिहार के सासाराम से धर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने यहां दो युवती और तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। आरोप है कि ये सभी एक धर्म विशेष के प्रति लोगों को प्रेरित कर रह थे।

बिहार (Bihar) के सासाराम (sasaram) स्थित नगर थाना इलाके स्थित लश्करीगंज के एक मोहल्ले से धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला (attempt to convert) सामने आया है। इसी मोहल्ले के निवासियों ने दो युवतियों समेत पांच लोगों धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रयास करने के आरोप में पकड़ लिया और उन्हें पुलिस (Police) के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए लोगों में दो युवती और तीन युवक शामिल हैं। इन सभी पांचों आरोपियों ने खुद को नेपाल का रहने वाला बताया है। जो कहते हैं कि वो धर्म के बारे में प्रचार-प्रसार करने के लिए लोग घूम रहे हैं। सूचना मिली तो बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लोग भी मौके पहुंच गए। फिर ये सभी पांचों लोगों को पकड़ कर थाने लाए और पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ये सभी लश्करी गंज क्षेत्र में गरीब तबके के परिवार को अपने धर्म के बारे में जानकारी मुहैया कर रहे थे। इस पर आरोप है कि ये सभी सीधी-सादी महिलाओं (simple ladies) को धर्म चेंज करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इसपर मोहल्ले के तमाम लोग जमा हो गए और पांचों को पकड़कर थाने लेकर आ गए। मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा इनके खिलाफ लिखित शिकायत भी दी गई है। पुलिस पूरे केस की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पता चला है कि स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए ये पांचों युवक और युवतिया भी कन्वर्टेड हैं। पुलिस मामले को संवेदनशील करार दे रही है और मामले की तफ्तीश करने की बात कह रही है।

मोहल्ले के लोगों के अनुसार यहां पहुंचे ये युवक और युवती कभी तो खुद को नेपाल व कभी दार्जिलिंग का रहने वाला बता रहे थे। कभी किताब में लिखी लाइनों को पढ़-पढ़कर समझा रहे थे। मोहल्ले निवासी एक युवती का कहना है कि ये लोग उससे मित्रता करना चाह रहे थे। साथ ही बोल रहे थे कि उनके भगवान ईशा पर भरोसा करो। वे सब कुछ सही करते हैं। मोहल्ले के युवाओं का कहना है कि इन सभी की बात गले नहीं उतर रही थीं। पूछने पर कहते थे कि धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसपर मोहल्ले के विभिन्न लोग जमा हो गए व सभी लोगों को थाने ले जाया गया।

सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांचों युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ कर रही है। इस केस की जांच नगर थाना अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।

Tags

Next Story