बिहार: वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पिस्तौल तानते हुए अधिकारी का वीडियो वायरल

बिहार: वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पिस्तौल तानते हुए अधिकारी का वीडियो वायरल
X
पटना में बीजेपी (BJP) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच झड़प (Police lathi charge on ward secretaries) हो गई।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार को बीजेपी (BJP) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच झड़प (Police lathi charge on ward secretaries) हो गई। इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें लाठीचार्ज, वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले तागे जा रहे हैं तो वहीं एक पुलिस अधिकारी वार्ड सचिवों पर पिस्तौल तानता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार पुलिस प्रदर्शनकारियों पर अब सीधे पिस्तौल तानती है। पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वेतन की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया था।


इस दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देखते ही देखते वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विरोध कर रहे वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान पथराव में सड़क पर मौजूद कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।

Tags

Next Story