बिहार: वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पिस्तौल तानते हुए अधिकारी का वीडियो वायरल

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार को बीजेपी (BJP) दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच झड़प (Police lathi charge on ward secretaries) हो गई। इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें लाठीचार्ज, वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले तागे जा रहे हैं तो वहीं एक पुलिस अधिकारी वार्ड सचिवों पर पिस्तौल तानता हुआ नजर आ रहा है।
#WATCH | Bihar: Ruckus between Panchayat ward secretaries & Bihar Police witnessed outside the BJP office in Patna; many Panchayat ward secretaries had come to gherao the BJP office with their demands pic.twitter.com/mJ3DCm98C0
— ANI (@ANI) December 27, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार पुलिस प्रदर्शनकारियों पर अब सीधे पिस्तौल तानती है। पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वेतन की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया था।
इस दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देखते ही देखते वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विरोध कर रहे वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान पथराव में सड़क पर मौजूद कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS