Agnipath Violence: 11 रुपये की फीस में छात्रों को देते हैं IAS-IPS का ज्ञान, लटकी है गुरु रहमान पर गिरफ्तारी की तलवार

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना Agnipath Scheme के खिलाफ खूब बवाल हुआ है। सबसे ज्यादा हिंसक प्रदर्शन बिहार में सामने आया है। यहां प्रदर्शनकारियों ने कई सौ करोड़ की निजी और सरकारी संपत्ति को जलाकर खाक कर दिया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह(DM Chander Shekhar) ने बताया कि प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ मामले में कोचिंग सेंटरों (Coaching Center) की भूमिका संदिग्ध बताई है। पुलिस ने पटना के बेहद चर्चित गुरु रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उनकी कोचिंग पर भी छापेमारी की जा चुकी है।
पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। सोशल मीडिया (Social Media) से भी कोचिंग के जरिये रहमान कमाई करते हैं। नौकरी व सरकारी योजनाओं की जानकारी वे देते है तो बिहार के छात्रों पर उनकी बात का प्रभाव पड़ता है। बिहार में उग्र प्रदर्शन के लिए DM ने कोचिंग संचालकों को चिहिन्नत किया है। इनमें गुरु रहमान का नाम भी सामने आया है। रहमान छात्रों से 11 रुपये बतौर फीस लेते है और उन्हें करियर व सरकारी योजनाओं संबंधित जानकारी देते है। अब प्रशासन उनपर हिंसा के लिए छात्रों को भड़काने का आरोप लगा रहा है।
यह भी कहा था रहमान ने
अग्निपथ स्कीम को लेकर रहमान ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार अग्निपथ योजना को समझाने में सफल नहीं रही है। लिहाजा इस योजना को वापस ले लिया जाए। अग्निपथ योजना के विरोध को सरकार झेल नहीं पाएगी। महज 11 रुपये की फीस लेकर ज्ञान देने वाले रहमान को छात्र जानते है। एक तरफ जहां 41 वर्षीय रहमान सैंकड़ों गरीब लड़कियों की शादी भी करा चुके हैं। वहीं, हजारों स्टूडेंट्स को कम्पीटिशन एग्जाम में सफल कराकर आईएएस, आईपीएस समेत अन्य सरकारी विभाग में पहुंचा चुके है।
जनवरी 1974 को सारण जिला के बसंतपुर में जन्मे रहमान ने बीएचयू से स्नातक की और पुरातत्व में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर चुके है। Patna University में इन्होंने शिक्षा भी छात्रों को दी है। 1997 में इन्होंने ऋगवेद कालीन आर्थिक और सामाजिक विषय पर रिसर्च किया है। 1997 में रहमान ने अमिता से लव मैरिज(Love Marriage) की। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया। कठिनाई का सामना करने के बाद इन्होंने 2010 में एक गुरुकुल खोला। कम फीस में अधिक छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, गुरु रहमान कुरान और वेद की शिक्षा भी देते हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS