'कुर्की' करने गई पुलिस पर जमकर बरसे लाठी-डंडे, महिला सब इंस्पेक्टर का सिर फोड़ा

कुर्की करने गई पुलिस पर जमकर बरसे लाठी-डंडे, महिला सब इंस्पेक्टर का सिर फोड़ा
X
बिहार के कटिहार में कुर्की जब्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है।

बिहार (Bihar) के कटिहार में कुर्की जब्ती करने गई पुलिस (Police) टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा गया। मारपीट की इस घटना में महिला सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हेा गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना एरिया के वर्षाबारी गांव में पुलिस की टीम कुर्की के लिए गई थी। आरोपी के खिलाफ महिला थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। जिसके संंबंध में पुलिस मौके पर पहुंची थी। जैसे ही पुलिस की टीम ने कुर्की कर कार्रवाई शुरू की। आरोप है कि आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि पहले ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने पुलिस टीम को संभलने तक का मौके पर नहीं दिया। घटना में महिला सब इंस्पेक्टर मीरा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके सिर में चोटें आई हैं। इनके अलावा आरोपियों की तरफ से किए गए पथराव में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए

बरसोई अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुष्कर्म के आरोपी के घर हुई घटना

आजमनगर थाना एरिया के वर्षाबारी गांव में मो. मेजर का पड़ोस के घर आना जाना था। 20 मई 2018 युवती को अकेला पाकर मो. मेजर ने युवती के साथ रेप किया। उसने धमकी देते हुए आरोपी ने युवकी के साथ कई बार रेप किया। गर्भवती होने पर युवती पर गर्भपात का दबाव बनाया। युवती के इनकार करने पर हथियार के बल पर युवती का अपहरण कर लिया और उसका गर्भपात करा दिया। इस मामले में पांच के खिलाफ मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई गई थी।

Tags

Next Story