तेज प्रताप यादव के पोस्टर में तेजस्वी यादव को नहीं मिला स्थान, लगाई जा रहीं ये अटकलें

बिहार में पोस्टर वॉर (poster war in bihar) इस बार दो सियासी पार्टियों के बीच नहीं छिड़ा है। बल्कि यह पोस्टर वॉर बिहार के सबसे बड़े सियासी लालू परिवार में छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दो बेटों के बीच यह पोस्टर वॉर किसी शीत युद्ध से कम नहीं आंका जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के छात्र संगठन की एक दिवसीय मीटिंग है। इसलिए छात्र राजद (RJD) की ओर से राजधानी पटना (Patna) की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं इन पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव के साथ-साथ छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की फोटो लगी हुई है। पर पार्टी के इन पोस्टर में से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को गायब कर दिया गया है।
Bihar | Posters put up in Patna for Rashtriya Janata Dal (RJD) student wing meeting which will be held tomorrow.
— ANI (@ANI) August 7, 2021
Photos of RJD chief Lalu Prasad Yadav, Rabri Yadav & Tej Pratap Yadav can be seen in the poster. pic.twitter.com/Uc9oky0tHF
जानकारी के अनुसार या पोस्टर्स केवल पटना की सड़कों पर ही नहीं लगाए गए हैं। बल्कि इन पोस्टर्स को पटना स्थित राजद कार्यालय पर भी लगाया गया है। इन पोस्टर्स में से पार्टी के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव के गायब होने पर सियासी हलचल तेज हो गई हैं। क्योंकि यह पहली बार ही हुआ कि पार्टी कार्यालय में पोस्टर लगाया गया। लेकिन उस पोस्टर में तेजस्वी यादव को ही स्थान ना मिला हो।
आपको बता दें पिछले 11 जून को राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर लगाये गए पोस्टरों से राजद विधायक तेज प्रताप यादव की तस्वीर गायब कर दी गई थी। उस दिन पार्टी कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने स्टेज से पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ नाराजगी भी जताई थी। इन पोस्टर्स में जगह नहीं मिलने की वजह से तेज प्रताप यादव खासे नाराज भी बताए गए थे। वहीं अब छात्र राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पोस्टरों में से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब होने से ये अटकलें लगाई जा रहीं कि कहीं यह सब कुछ करके तेज प्रताप यादव ने अपने साथ पूर्व में हुई घटना का बदला तो नहीं ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS