Bihar Election 2020: प्रशांत किशोर बोले, बिहार में कोरोना से लड़ने की जगह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही सरकार

Bihar Election 2020: प्रशांत किशोर बोले, बिहार में कोरोना से लड़ने की जगह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही सरकार
X
Bihar Election 2020: जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना आक्रामक रूप ले रही है, लेकिन सरकार चुनाव की तैयारियों में लगी है।

जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना आक्रामक रूप ले रही है, लेकिन सरकार चुनाव की तैयारियों में लगी है।

ट्वीट में लिखा

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा कि देश के कई राज्यों की तरह बिहार में भी करोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है लेकिन सरकारी तंत्र और संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा चुनाव की तैयारियों में लगा है। उन्होंने लिखा कि नीतीश जी ये चुनाव नहीं करोना से लड़ने का वक़्त है। लोगों की ज़िंदगी को चुनाव कराने की जल्दी में ख़तरे में मत डालिए।

विधावसभा चुनाव की चल रही तैयारी

बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने वाला है। इसके लिए बिहार में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ, बिहार में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। आज बिहार में 709 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,039 हो गई। वहीं 10,251 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है।

Tags

Next Story