बिहार : लखीसराय के शहीद स्थल से हुई पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 'सेवासप्ताह' के रूप में मनाये जाने की शुरुआत

बिहार : लखीसराय के शहीद स्थल से हुई पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवासप्ताह के रूप में मनाये जाने की शुरुआत
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को इस सप्ताह को सेवासप्ताह के रूप में मनाये जाने की शुरुआत बिहार के लखीसराय के शहीद स्थल से भाजपाइयों ने कर दी है। इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा लखीसराय के शहीद स्थल पर साफ-सफाई की गई।

बिहार सरकार में मंत्री एवं भाजपा नेता विनय कुमार सिन्हा ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवासप्ताह के रूप में मनाये जाने की शुरुआत बिहार के लखीसराय में स्थित शहीद स्थल से हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस दौरान क्षेत्र की जनता को कोरोना महामारी को लेकर भी जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को अपने घरों के आस-पास साफ सफाई बनाये रखने के लिये भी जागरूक किया गया। इसके अलावा भाजपाइयों ने लोगों को कोरोन संक्रमण के बचाव हेतु मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किये जाने की सलाह दी गई।

विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ता द्वारा लखीसराय के शहीद स्थल के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। भाजपाइयों द्वारा शहीद स्थल के आसपास जमा कूड़े को भी उठाया गया। आपको बता दें भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवासप्ताह के रूप में मनाये जाने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को इसी सप्ताह में है।



भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा सभी जिलों में 70 स्थानों पर स्वच्छता, वृक्षारोपण, फल वितरण, मरीजों की देखभाल, रक्तदान-प्लाज्मा दान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जेपी नड्डा ने बताया कि 70 वर्चुअल रैली के साथ ही सभी जिलों में 70 दिव्यांगों को उपकरण देने का लक्ष्य रखा गया है।

Tags

Next Story