प्राइवेट क्लीनिक के अंदर कम्पाउंडर की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले के सदर थाना इलाके (Sadar police station area) स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक (A private clinic) में बुधवार को एक कम्पाउंडर की संदिग्ध हालातों में मौत (A compounder died in suspicious circumstances) हो गई है। यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी (Kosi Colony) स्थित मां देवता नर्सिंग होम (Maa Devta Nursing Home) से सामने आया है। जहां एक कम्पाउंडर की लाश पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। मृतक कम्पाउंडर का नाम संजय और पिपरा (Pipra) के जोलहनियां वार्ड 3 का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जानकारी पर घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, सदर थाना अध्यक्ष और भारी पुलिस बल पहुंचा है। जो घटनास्थल पर गहन जांच-पड़ताल कर रहा है।
सदर एसडीपीओ की जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामल में कई एंगलों से घटना की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कम्पाउंडर का शव के फंदे से लटकने और बेड से कम ऊंचाई होने की वजह से शक जाहिर होता है। दूसरी ओर संजय कुमार की मौत हो जाने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर उनके भाई रामविलास भी पहुंचे हैं। जहां मृतक के भाई रामविलास ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले संजय की हत्या को अंजाम दिया गया है। उसके बाद संजय के शव को फंदे से लटकाया गया है।
मां देवता नर्सिंग होम के संचालक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके सिंह (Dr. JK Singh) का कहना है कि बुधवार को सुबह करीब पौने 9 बजे वो नर्सिंग होम पहुंचे। उसके बाद उन्होंने कम्पाउंडर संजय के मोबाइल पर फोन किया। जिसका कोई उत्तर नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने संजय के संबंध में अन्य लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान वो ग्रिल के पास पहुंचे तो उन्हे ग्रिल खुला मिला। वहीं उन्होंने अंदर कमरे में देखा तो कम्पाउंडर संजय फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS