बिहार सरकार ने ED को शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का भेजा प्रस्ताव

बिहार सरकार ने ED को शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का भेजा प्रस्ताव
X
ये शराब माफिया हरियाणा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड आदि राज्यों में बैठकर बिहार में पूरे नेटवर्क को आॅपरेट कर रहे थे। साथ ही इनके खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का खुलासा भी हो चुका है।


बिहार(Bihar) में अ​ब शराब माफियाओें (liquor mafia) की कमर तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने 21 शराब माफियाओं की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को प्रस्ताव भेजा है। इन शराब माफियाओं की अवैध संपत्ति बिहार समेत देश के कई अन्य राज्यों में है। वहीं, तीन माफियाओं के खिलाफ ED ने इसीआइआर (enforcement case investigation report) दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रवर्तन निदेशालय अभी तक भोजपुर के संजय प्रताप सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी समेत कई शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति (property worth crores) जब्त कर चुकी है। साथ ही करीब 20 बड़े शराब माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। झारखंड (Jharkhand) से विपिन कुमार सिंह, कोलकाता (Kolkata) से राहुल तिवारी, बोकारो (Bokaro) से अनिल कुमार सिंह, रमेश तिवारी एवं राजेश तिवारी , गोरखपुर(Gorakhpur) के सचिव कुमार पांडेय, हरियाणा(Haryana) के नरेश कुमार, पंजाब(Punjab) के पटियाला (Patyala) से निशान सिंह, सोमवीर ए‌वं विनोद काली को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और झारखंड तक फैला है। इन राज्यों में बैठकर ये माफिया बिहार में शराब(Wine) के अवैध नेटवर्क(illegal network) को फैला रहे थे। हालांकि, अब प्रदेश सरकार(State Goverment) की तरफ से माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत इडी (ED) को प्रस्ताव भेजा है। दरअसल, पीएमएलए (PMLA) के तहत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई इडी ही कर सकती है। जिसके तहत ईडी अभी तक 4 माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

Tags

Next Story