Coronavirus: कोरोना के 50 नए मरीज मिलते ही सड़क पर उतरे डीएम साहब, लोगों से करते रहे ये अपील

Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसका लेकर बिहार सरकार व स्वास्थ्य विभाग तो बेचैन नजर आ ही रहा है। वहीं जिला प्रशासन के भी कोरोना संक्रमण को लेकर होश उड़े हुये हैं। जिसको लेकर बिहार में पूर्णिया समेत कई जिलों के अधिकारी सड़कों पर उतरे हुये नजर आये। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में पूर्णिया में 50 नये मरीज मिले। जिसको लेकर जिला प्रशासन के होश उड़े हुये हैं। इसके मद्देनजर डीएम पूर्णिया राहुल कुमार ने खुद आज सड़क पर उतरकर लोगों को बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर मास्क पहनना अनिवार्य है। डीएम समेत जिले के अन्य अधिकारियों ने द्वारा आर एन शाह चौक पर विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा डीएम ने इसी जगह सड़क पर खड़े होकर गाड़ियों का निरीक्षण भी किया। साथ ही डीएम ने इस दौरान लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किये जाने की अपील गई।
पूर्णिया कोरोना वायरस(कोविड-19)से बचाव और सुरक्षा के मद्देनजर मास्क पहनना अनिवार्य| जिला पदाधिकारी के द्वारा आर एन शाह चौक पर प्रतिष्ठानों एवं गाड़ियों का निरीक्षण कर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु लोगों से अपील की गयी|@dmpurnea pic.twitter.com/MdurEafcI6
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 2, 2020
पूर्णिया डीएम राहुल कुमार द्वारा इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की कोरोना वायरस (कोविड-19) से संबंधित समीक्षा बैठक भी की गई। सिविल सर्जन को लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन (एंटीजन, आरटी - पीसीआर) जांच करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
इसके अलावा आज नवादा जिले में भी कोरोना संक्रमण को लेकर खास बैठक की गई। जानकारी के मुताबिक नवादा आयुक्त, मगध प्रमंडल की अध्यक्षता में कौवाकोल प्रखंड के नए भवन में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सरकार के विकासात्मक कार्यों में और अधिक प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दरभंगा में भी अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस समेत अन्य जरूरी बातों को लेकर समीक्षा बैठक की। जानकारी के अनुसार दरभंगा में कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से बिहार वापस लौटने वाले कुशल प्रवासी कामगारों का समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिये।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS