Video Viral: सीतामढ़ी में भू माफियाओं ने मचाया तांडव, नीतीश कुमार के खिलाफ उठे ये सवाल

Video Viral: बिहार के सीतामढ़ी में भू-माफियाओं के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार की पुलिस के बौना साबित होने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद से ही लोग बिहार सरकार के सुशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह मामला बीते गुरुवार का बताया जा रहा है। जिसका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दबंग लोग सीतामढ़ी में पत्रकार आशुतोष मिश्रा की भूमि को हथियाने के प्रयास में खुलेआम गुंडागर्दी और उनके करीबियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी में भू-माफियाओं ने सदर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया। पत्रकार आशुतोष मिश्रा के घर में अभिषेक मिश्रा शिशु के इशारे पर दबंग लोग राजू चौधरी व उसकी पत्नी न दाखिल हुए। उसके बाद जब आशुतोष मिश्रा ने इन दबंग लोगों के खिलाफ विरोध जाहिर किया, तो पत्रकार पर राजू चौधरी उसके पुत्र अमन चौधरी समेत अन्य क्षेत्रिय गुंडों ने लाठी-डंडे व चाकू से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आशुतोष मिश्रा के कई साथियों को भी इस दौरान दबंगों ने निशाना बनाया। यहां करीब 2 घंटों तक ये दबंग लोग तांडव मचाते रहे। इस दौरान टाउन थाना पुलिस को कई कॉल किए गये। लेकिन पुलिस तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंची। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक वहां से अपराधी फरार हो गये।
.@dist_Sitamarhi @DmSitamarhi @bihar_police plz take note https://t.co/5GqPIkRO5X
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 26, 2020
मामले के संबंध में आशुतोष मिश्रा की ओर से थाने में लिखित मामला दर्ज करवाया गया है। लेकिन आवेदन देने के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उल्टा भू-माफिया ने आशुतोष मिश्रा के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगा दिया है। आशुतोष मिश्रा और अभिषेक मिश्रा और शिशु के बीच गत 3 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस विवादित भूमि पर कोर्ट की ओर से इंजंक्शन ऑर्डर भी है। इसके बाद भी कच्ची समाजसेवी शिशु मिश्रा इस भूमि पर लगातार अपना कब्जा स्थापित करने का प्रयास करते रहते हैं। इन लोगों ने इस बार पत्रकार के घर में बदमाशों घुसाकर इस भूमि पर जबरन अपना कब्जा जमाने का प्रयास किया। मामले का विरोध करने पर दबंगों द्वारा हिंसक वारदातों को अंजाम दिया गया। इस वारदात के बाद से आशुतोष मिश्रा व उनका परिवार दहशत के माहौल में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS