तेजस्वी यादव के विवाह को लेकर चिंतित हैं सभी लोग, पर राबड़ी अटका रहीं ये रोड़े

तेजस्वी यादव के विवाह को लेकर चिंतित हैं सभी लोग, पर राबड़ी अटका रहीं ये रोड़े
X
बिहार के लोगों को भी अब अपने नेता तेजस्वी यादव के विवाह की चिंता सताने लगी है। लेकिन खुद उनकी मां राबड़ी देवी उनकी शादी में इस बात को लेकर रोड़ा अटकाये हुये हैं।

बिहार की जनता को भी अब अपने युवा नेता तेजस्वी यादव की शादी की चिंता सताने लगी है। वहीं उनकी मां एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी अभी स्वयं अपने पुत्र तेजस्वी यादव के विवाह के लिये तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी तक उन्होंने अपने बेटे की शादी को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने उनके पुत्र तेजस्वी यादव के विवाह को लेकर किये गये सवाल का उत्तर बड़े ही सुलझे लहजे में दिया है।

राबड़ी देवी द्वारा बड़े ही शानदार तरीके में विवाह के सवाल को सीधे-सीधे नीतीश कुमार व रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की तरफ मोड़ दिया गया है। तेजस्वी की मां का कहना है कि पहले नीतीश कुमार अपने बेटे का विवाह करें व राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान भी अपना विवाह करें।

वहीं उन्होंने कहा कि उसके बाद वो अपने पुत्र तेजस्वी यादव के विवाह की योजना पर विचार करेंगी। गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले ही चर्चाएं चल रही थी कि राजद नेता तेजस्वी यादव जल्द ही अपना विवाह करने वाले हैं। वहीं बिहार में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार के सियासी स्थिति परिवर्तन हो गई। वहीं, चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद की रिहाई में हो रही देरी हो रही है। जिसकी वजह से एक बार फिर से तेजस्वी यादव के विवाह का मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया था।

तेजस्वी यादव की मां ने गुरुवार को एक बार फिर से यह बयान देकर एक फिर से विवाह मामले को दरकिनार कर दिया। राबड़ी देवी गुरुवार को बिहार विधानपरिषद की एक कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिये पहुंची थीं। इस दौरान राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव की बेल को लेकर बयान दिया। वहीं राबड़ी देवी ने बताया कि फरवरी 2021 में इस मामले में सुनवाई होनी है। राबड़ी देवी ने कहा कि सुनवाई के दौरान उनके पति लालू यादव से संबंधित जो जो फैसला आएगा, जब इस विवाह मामले को देखा जायेगा।

Tags

Next Story