राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली बुलाए, खबर पढ़कर जानें पूरा मसला

बिहार (Bihar) में बीते काफी दिनों से लगातार सियासी गरमाहट देखी जा रही है। वहीं ताजा सियासी हलचल (political turmoil) की वजह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बने हैं। क्योंकि राहुल गांधी की ओर से बिहार कांग्रेस के सभी आला नेताओं को (Bihar Congress leaders) दिल्ली (Delhi) बुला लिया गया है। इससे यही कहा जा सकता है कि राहुल गांधी की ओर से औपचारिक रूप से बिहार कांग्रेस के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश (Search for Bihar Congress State President) शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress State President Madan Mohan Jha) सितंबर में कार्यकाल पूरा हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद बिहार कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। पर यह नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर अभी से अटकलें शुरू हो चुकी हैं। इन्हीं कयासों के बीच राहुल गांधी की तरफ से बिहार कांग्रेस के सभी वरिष्ठ चेहरों को दिल्ली दरबार में बुलाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी नेता राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के सभी विधायकों, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों व पूर्व सीएलपी नेताओं को दिल्ली बुला लिया है। अटकलें हैं कि बिहार कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन पर विचार करने के लिए बुधवार को एक बैठक हो। इस मसले पर पार्टी एक वरिष्ठ एमएलए का कहना है कि उनको इस बारे में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास से सूचना मिली है। भक्त चरण दास ने उनसे कहा कि हम सब को राहुल गांधी के साथ बैठक करने के लिए मंगलवार या फिर बुधवार की सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है। बिहार कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं की संख्या करीब 35 में होगी।
बैठक का एजेंडा रखा गया है गुप्त
पार्टी के वरिष्ठ विधायक ने राहुल गांधी के साथ होने वाली इस बैठक के एजेंडे के बारे में कुछ भी पता होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमको कुछ नहीं बताया गया है। वहीं उनका कहना है कि ये बैठक बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज को लेकर हो सकती है।
अजीत शर्मा ने कही ये बात
मामले पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद ही इनकी ओर से कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) व राहुल गांधी से मिलने की अपील की गई थी। उस वक्त कोरोना महामारी की वजह से मीटिंग नहीं हो पाई थी। वहीं उनका अब कहना है वह दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। साथ ही वह राहुल गांधी से होने वाली मुलाकत को लेकर उत्साहित हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के हर निर्देश का पालन करेंगे और बिहार कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे।
पार्टी में मुस्लिम नेतृत्व को लेकर नाराजगी की बात आई सामने
वहीं एआईसीसी सदस्य इंतेखाब आलम (AICC member Intekhab Alam) की ओर से सोमवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को एक लेटर लिखकर शिकायत की गई। जिसमें लिखा गया है कि बिहार कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेतृत्व (Minority Leadership in Congress) का दम घोंटा जा रहा है। साथ ही चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को ऐसी जगहों से टिकट दिए जा रहे हैं। जिन स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों की संख्या काफी कम है। वहीं उन्होंने कहा है कि प्रदेश में क्षेत्रीय सियासी पार्टियों द्वारा मुस्लिमों को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। जिससे वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रहे हैं। आलम ने पत्र में लिखा है कि यह काफी गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से 2005, 2010, 2015 व 2020 के विधानसभा चुनावों में 34 जिलों में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। इस कारण राज्य में पार्टी व अल्पसंख्यक नेतृत्व कमजोर हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS