लॉकडाउन में रोज फर्जी पुलिस वालों ने सब्जी विक्रेताओं पर झाड़ा रौब, वसूले लाखों रुपये, जानें कैसे हुआ खुलासा

कोरोना वायरस की चेन (Corona virus chain) को तोड़ने के लिए पूरे बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) लगाया गया है। वहीं लॉकडाउन की आड़ में भी कुछ लोग अपनी काली करतूतों को खुलकर अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का राजधानी पटना (Patna) में खुलासा हुआ है। इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।
बाताया जा रहा है कि लॉकडाउन में फर्जी पुलिस (Fake police in lockdown) बनकर सब्जी विक्रेताओं से वसूली (Recovery from vegetable vendors) करने के आरोप में दो बदमाशों को पटना के जक्कनपुर इलाके की पुलिस (Jakkanpur area police) ने रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जेल भेजे गये दोनों शातिरों में एक ओकरी जहानाबाद (Jehanabad) का निवासी प्रमोद कुमार, वहीं दूसरा बदमाश पोस्टल पार्क रोड नंबर 3 का निवासी सोनू शामिल है। जबकि इस अवैध वसूली के मामले में तीसरा आरोपी पोस्टल पार्क का निवासी मनीष ठाकुर शामिल है। जो फिलहाल पुलिस (Police) की पकड़ से दूर है। पटना पुलिस फरार मनीष ठाकुर की तलाश कर रही है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लॉकडाउन के दौरान इन तीनों शातिरों ने पटना में सब्जी विक्रेताओं से लाखों की वसूली की थी। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस इन शातिरों के बैंक खातों की भी जांच करेगी।
जक्कनपुर पुलिस के मुताबिक जब पटना में लॉकडाउन (Lockdown in patna) लगा हुआ था तो सोनू और मनीष ने फर्जी पुलिस बनकर सब्जी विक्रेताओं से वसूली करने की योजना बना ली। इस साजिश में इन दोनों ने प्रमोद ठाकुर को शामिल भी शामिल कर लिया और पटना में सब्जी विक्रेताओं से वसूली करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ये तीनों शातिर अबतक सब्जी विक्रेताओं से लाखों रुपये की ठगी कर चुके थे। तीनों शातिर सिर्फ दस बजने का इंतजार करते थे। जिस वक्त स्थानीय पुलिस राउंड पर निकलती, उसके थोड़ी देर बाद वो तीनों भी बाइक लेकर राउंड पर निकल जाते और अपने वसूली के धंधे को करना शुरू कर देते थे।
जानकारी के अनुसार जक्कनपुर थाना इलाके के पोस्टल पार्क सब्जी मंडी में शनिवार को प्रमोद और सोनू को भीड़ ने पकड़ लिया था और भीड़ ने उस वक्त उन दोनों फर्जी पुलिस वालों की जमकर पिटाई भी की। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद दोनों शातिरों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों शातिरों को जेल भेज दिया गया। वहीं जक्कनपुर थाना पुलिस फरार शातिर मनीष ठाकुर के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS