बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन

भारतीय मौसम विभाग ने ताजा अपडेट देते हुए कहा है कि बिहार और उत्तरपूर्वी राज्यों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही आने वाले 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मध्य भारत में मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार का कहना है कि भारी बारिश के आसार के बीच राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
Bihar & northeastern states will receive heavy rainfall activity in the coming two days. There will be no heavy rainfall in Punjab, Haryana & Delhi NCR in the coming five days. Central India is likely to receive moderate rainfall in coming days: IMD senior scientist Naresh Kumar pic.twitter.com/vGs836RNyw
— ANI (@ANI) June 28, 2020
तय समय से तकरीबन दो हफ्ते पहले ही देश में प्रवेश कर रहा
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 12 घंटों के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणपूर्वी मानसून अपने तय समय से तकरीबन दो हफ्ते पहले ही देश में प्रवेश कर रहा है।
आने वाले दिनों में कम से कम 100 मिमी बारिश हो सकती है
वहीं उन्होंने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है।हालातों को देखते हुए बिहार में 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कम से कम 100 मिमी बारिश हो सकती है।
बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री श्री @nitishkumar जी से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
— Amit Shah (@AmitShah) June 28, 2020
Also Read: लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा मोटापा : रिसर्च
अमित शाह ने बढ़ते जलस्तर को लेकर नितीश कुमार से संपर्क किया
वहीं अमितशाह ने बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर नितीश कुमार से संपर्क किया है। वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS