घर में मौजूद रिटायर्ड दरोगा को घर की खिड़की पर बुलाया और मार दी गोली, फिल्मी स्टाइल में फरार हो गये बदमाश

घर में मौजूद रिटायर्ड दरोगा को घर की खिड़की पर बुलाया और मार दी गोली, फिल्मी स्टाइल में फरार हो गये बदमाश
X
बिहार के औरांगाबाद से सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने गोली मारकर रिटायर्ड दारोगा की हत्या कर दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में हत्या (Murder) समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। जिले में बीते 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की हत्याएं कर दी गईं हैं। मदनपुर थाना इलाके में एक दंपति की हत्या (couple murder) कर दी गई। जिसको पुलिस (Police) अभी तक सुलझा भी नहीं पाई थी कि बेखौफ बदमाशों ने एक और हत्याकांड को अंजाम दे दिया। इस बार बदमाशों के निशाने पर कोई आम आदमी नहीं रहा। बल्कि बदमाशों ने एक रिटार्यड दारोगा का ही मर्डर (Murder of retired inspector) कर डाला।

बदामाशों द्वारा रिटार्यड दारोगा को घर में गोली मारी गई। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस विभाग के एक पूर्व कर्मचारी की हत्या कर दिए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप व्याप्त हो गया। मृतक रिटार्यड दारोगा का नाम शिवमूरत तिवारी था। जो कुछ दिनों पहले ही दारोगा के पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद वे जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर-2 में आपने परिवार के साथ रह रहे थे।

बदमाशों ने घर की खिड़की पर बुलाकर मारी उनको गोली

परिवार के लोगों के अनुसार, बुधवार की देर शाम शिवमूरत तिवारी आपने घर में मौजूद थे। उसी वक्त किसी ने आवाज लगाकर उन्हें खिड़की के पास बुलाया। जैसे ही शिवमूरत तिवारी खिड़की के पास पहुंचे तो वहां दो बदमाशों ने उनके सिर में एक के बाद एक दो गोली मारी। जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

रिटार्यड दारोगा की हत्या (murder of retired inspector) की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर पुलिस अधिकारी ने मृतक के परिवार के लोगों से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ मृतक दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। अभी तक की पुलिस जांच में यह पता नहीं चल सका है कि रिटार्यड दारोगा की हत्या किन कारणों को लेकर अंजाम दी गई है। पुलिस को शक है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Tags

Next Story